Connect with us
Manju nautiyal songs Harish Bhandari Songs

उत्तराखण्ड लोकसंगीत

मंजू नौटियाल और हरीश भंडारी की बेहतरीन जुगलबंदी में रिलीज हुआ गढ़वाली गीत ‘घुरकू भेना’

Manju Nautiyal Songs : गायिका मंजू नौटियाल और गायक हरीश भंडारी की जुगलबंदी में बेहद खूबसूरत गीत रिलीज

Manju Nautiyal Songs: उत्तराखण्ड संगीत जगत में अब दिन प्रतिदिन न‌ए न‌ए गीत रिलीज हो रहे हैं। सोशल मीडिया के आ जाने से न केवल पहाड़ी गीतों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हुई है बल्कि गीतकारों की संख्या भी लगातार बढ़ती ही जा रही है। इसी कड़ी में अब युवा गायिका मंजू नौटियाल और गायक हरीश भंडारी का एक और खूबसूरत गीत बीते दिनों रिलीज हो गया है। जी हां…. बात हो रही है निरंकार प्रोडक्शन यूट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज हुए गढ़वाली गीत ‘घुरकू भेना’ की। जिसे स्वयं गायक हरीश भंडारी ने अपने शब्दो मे लिपिबद्ध किया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : गायक हरीश भंडारी और गायिका अनिशा रांगड का बेहद खूबसूरत गीत हुआ रिलीज…

Harish Bhandari Songs: आपको बता दें कि पहाड़ की हसीन वादियों में फिल्माएं गए इस गढ़वाली गीत को जहां संगीतकार राकेश भट्ट के मनमोहक संगीत ने और भी अधिक कर्णप्रिय बनाया है वहीं मिक्सिंग का कार्य शिवा स्टूडियो में विपिन सकलानी द्वारा किया गया है। एडिटिंग की जिम्मेदारी राज्जी‌ फिल्म स्टूडियो के राज्जी गुसाईं द्वारा निभाई गई है जबकि सिनेमेटोग्राफी का कार्य ललित सिंह द्वारा किया गया है। बताते चलें कि गायिका मंजू नौटियाल एवं गायक हरीश भंडारी को इस गीत को दर्शकों द्वारा भी काफी पसंद किया जा रहा है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सोशल मीडिया पर गीत के कमेंट सैक्शन में अधिकांश लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रियाएं देखने को मिली है।

यह भी पढ़ें- नैनीताल की मशहूर प्लेबैक सिंगर नूपुर पंत का पहाड़ी मैश-अप गीत रिलीज होते ही छा गया…

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड लोकसंगीत

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!