Uttarakhand Lower PCS syallabus: उत्तराखंड पीसीएस के बाद अब लोअर पीसीएस परीक्षा के पैटर्न में हुआ बदलाव ,जल्द जारी होगा विज्ञापन….
Uttarakhand Lower PCS syallabus: उत्तराखंड में लोअर पीसीएस की तैयारी कर रहे सभी अभ्यर्थियों के लिए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा एक जरूरी सूचना सामने आ रही है कि पीसीएस के बाद अब लोअर पीसीएस परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया गया है जिसके चलते भर्ती परीक्षा में तेजी लाने के लिए जल्द ही विज्ञापन जारी किया जाएगा। दरअसल नए पैटर्न के तहत परीक्षा की संरचना और कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं जो अभ्यर्थियों के लिए तैयारी को नई तरीके से दिशा देंगे।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: सरकारी स्कूलों में 70 से अधिक महिलाओं के टीचर बनने का सपना रह जाएगा अधूरा
Uttarakhand Lower PCS exam बता दें उत्तराखंड पीसीएस के बाद अब सरकार ने उत्तराखंड सम्मिलित राज्य अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा यानि कि लोअर पीसीएस के पाठ्यक्रम में बदलाव किया है जिसमें उत्तराखंड से जुड़े दो प्रश्न पत्र और जोड़ दिए गए हैं तथा इसका कार्मिक विभाग ने राज्य लोक सेवा आयोग को संशोधित परीक्षा पैटर्न भेज दिया है। दरअसल पिछले दिनों शासन ने आयोग को लोअर पीसीएस के 117 पदों पर भर्ती का अधियाचन भेजा था जिसमें परीक्षा का सिलेबस बदलना था इसलिए आयोग ने संशोधन भी भेजने को कहा। जिसके मुताबिक अपर सचिव कार्मिक ललित मोहन रयाल की ओर से आयोग को भेजे गए नवीन पाठ्यक्रम के तहत भर्ती होगी जिसका विज्ञापन जल्द ही जारी किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand half yearly exam: उत्तराखंड सरकारी विद्यालयों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम बदला
Uttarakhand Lower PCS recruitment बताते चलें प्री परीक्षा सामान्य अध्ययन एवं सामान्य बुदि्ध परीक्षण की पूर्व की भांति 150 अंकों की ही होगी जिसके लिए 2 घंटे का समय होगा जिसमें कुल 150 सवाल पूछे जाएंगे। जबकि मुख्य परीक्षा में पहले 200 200 अंकों के दो पेपर होते थे जो बढ़ाकर चार कर दिए गए है। वहीं सामान्य हिंदी का पेपर 100 अंकों का होगा जिसमें 2 घंटे में 6 सवाल करने होंगे। इसके अलावा दूसरा निबंध का पेपर भी 100 अंकों का होगा जिसके लिए दो निबंध लिखने को 2 घंटे का समय मिलेगा। वहीं तीसरा सामान्य अध्ययन प्रथम का पेपर 200 अंकों का होगा जिसमें तीन घंटे में 20 सवाल करने होंगे। चौथा सामान्य अध्ययन द्वितीय पेपर होगा जिसमें 200 अंकों के 20 सवाल 3 घंटे में हल करने होंगे। इतना ही नहीं बल्कि जो इंटरव्यू पहले 50 अंकों का होता था अब उसे 75 अंक का कर दिया गया है। जिसके चलते लोअर मुख्य पीसीएस परीक्षा अब 450 अंको की बजाय 675 अंकों की होगी।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand police constable bharti 2024: 2000 पदों पर निकली पुलिस भर्ती