Uttarakhand pension scheme news : समाज कल्याण की पेंशन हर माह मिलेगी 5 तारीख तक खाते मे, CM वन क्लिक से 13982.92 लाख की पेंशन किस्त का भुगतान…
Uttarakhand pension under old age widow scheme credit on account till starting 5 day of every month CM Dhami statement latest news today : उत्तराखंड में वृद्धावस्था विधवा दिव्यांग समेत समाज कल्याण की सभी पेंशन की राशि लाभार्थी के खाते में अब हर महीने की 5 तारीख तक रखना अनिवार्य हो गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इससे संबंधित महत्वपूर्ण आदेश दे दिए हैं। इतना ही नहीं बल्कि मुख्यमंत्री आवास में पेंशन किस्त वितरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने वन क्लिक के माध्यम से पेंशन जारी की।
यह भी पढ़े :Uttarakhand pensioners DA: उत्तराखण्ड सरकार ने बढ़ाया पेंशनरों का 3% महंगाई भत्ता
आपको जानकारी देते चलें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि समाज कल्याण की पेंशन का लाभ किसी अपात्र को ना मिल पाए। इसके लिए नियमित रूप से पेंशन योजना का आंतरिक ऑडिट किये जाने की बात कहीं गई है। ताकि सरकार की यह आर्थिक सहायता उसी जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंच सके जो वास्तव में उसका पात्र है। इसके साथ ही डुप्लीकेसी खत्म करने के लिए समान प्रकृति वाली सभी सामाजिक सुरक्षा योजना को इंटीग्रेशन के माध्यम से एकीकृत किये जाने को कहा गया है।
मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी सरकारी समारोह और कार्यक्रमों में स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता देने को कहा ( Uttarakhand news today)
मुख्यमंत्री ने राज्य के सभी सरकारी समारोह और कार्यक्रमों में स्थानीय उत्पादों को पूर्ण प्राथमिकता देने के निर्देश भी दिए हैं। उनका कहना है कि हर स्मृति चिन्ह उपहार या सम्मान सामग्री में उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादन का ही उपयोग किया जाए। वही बुके की जगह बुक देने की नई परंपरा को आगे बढाते हुए समय धन और संसाधन बचत वाला नवाचार बताया गया है। इसके साथ ही बीते शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वन क्लिक से पेंशन किस्त का भुगतान किया। इतना ही नहीं बल्कि वन क्लिक के माध्यम से 9.38 लाख से ज्यादा पेंशनर के खाते में नवंबर की पेंशन के रूप में 139.82 करोड़ रुपये जारी किए गए है।