Priyanka Sahil hockey competition from Ranikhet almora: दूरस्थ ग्राम सभा कुलसीवी के दो विद्यार्थियों का राष्ट्रीय विद्यालयी हाकी प्रतियोगिता के लिए चयन बढ़ाया विद्यालय और परिजनों का मान
Priyanka and Sahil hockey competition from Ranikhet almora: राज्य की होनहार नौनिहाल आज चहुंओर अपनी काबिलियत का परचम लहरा रही है। खासतौर पर राज्य के दूरस्थ क्षेत्रों में अध्ययनरत छात्र छात्राएं भी आज पढ़ाई के साथ ही खेल के मैदान में भी अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरकर देश प्रदेश का मान बढ़ा रही है। आज हम आपको राज्य के दो और ऐसी ही होनहार छात्र छात्राओं से रूबरू कराने जा रहे हैं। जो राष्ट्रीय विद्यालयी हाकी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने जा रहे है। जी हां… हम बात कर रहे हैं अल्मोड़ा जिले के रानीखेत तहसील क्षेत्र के द्वाराहाट विकासखण्ड में स्थित राजकीय इंटर कॉलेज कुलसीवी में 11वीं कक्षा में अध्ययनरत प्रियंका और साहिल सिंह की, जो हरियाणा के रोहतक में आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय विद्यालयी हाकी प्रतियोगिता में अपनी काबिलियत का जलवा बिखेरने जा रहे हैं। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं विद्यालय परिवार में भी खुशी की लहर है।
यह भी पढ़ें- बधाई: बागेश्वर की प्रेमा रावत का भारतीय सीनियर T20 महिला क्रिकेट टीम में हुआ चयन
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत:-
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में विद्यालय के PTI शिक्षक वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि विद्यालय की 11वीं कक्षा में अध्ययनरत प्रियंका पुत्री शिक्षक मोहन राम और साहिल सिंह पुत्र चंदन सिंह का चयन 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। दोनों विद्यार्थी कुलसीवी गांव के ही रहने वाले हैं। शिक्षक वीरेंद्र बिष्ट ने बताया कि यह प्रतियोगिता आगामी 22 से 27 नवंबर तक हरियाणा के रोहतक में आयोजित होनी है। जिसमें दोनों बच्चे अंडर 17 वर्ग में हाकी स्पर्धा में प्रतिभाग करेंगे। आपको बता दें कि साहिल और प्रियंका का यह चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय स्तर की विद्यालयी खेल प्रतियोगिता के लिए हुआ है। आपको बता दें की विद्यालय के इन विद्यार्थियों को खेल का पशिक्षण और मार्गदर्शन का कार्य पीटीआई शिक्षक वीरेंद्र बिष्ट ने ही किया है। पर्वतीय क्षेत्रों के सुदूरवर्ती इलाकों में ऐसे हुनरमंद और मेहनती शिक्षकों की जरूरत है जो बच्चों के भविष्य को निखार सकें।
यह भी पढ़ें- बधाई: पौड़ी गढ़वाल की ईरा रावत का नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयन बढ़ाया परिजनों का मान