Jitendra Nath National Games : उत्तरकाशी के जितेंद्र नाथ ने नेटबॉल की टीम में जगह बनाकर हासिल किया दूसरा स्थान, सिल्वर मेडल पर जमाया कब्जा…
Jitendra Nath National Games: उत्तराखंड के होनहार युवा आज खेल के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है। इतना ही नहीं बल्कि वे हर क्षेत्र में अपनी चमक बिखरने का साहस भी रखते है। यहां के होनहार युवा क्रिकेट, बैडमिंटन, मार्शल आर्ट, फेनसिंग चैंपियनशिप, फुटबॉल, नेटबॉल जैसे विशेष खेलों में अपनी जगह बनाकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ा रहे हैं जो अन्य युवाओं के लिए बेहद प्रेरणादायक है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जो अपनी मेहनत और समर्पण के दम पर विशेष उपलब्धि हासिल करते हैं। आज हम आपको बेहद सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले उत्तरकाशी जिले के जितेंद्र नाथ से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने 38 वे राष्ट्रीय खेलों में अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाते हुए नेट बॉल की टीम में ना सिर्फ जगह बनाई बल्कि राष्ट्रीय खेलों में सिल्वर मेडल भी जीता।
यह भी पढ़ें- बधाई: वरिष्ठ अधिवक्ता आलोक मेहरा बने नैनीताल हाईकोर्ट के जज, सरकारी स्कूल से की है पढ़ाई
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत Jitendra Nath Chinyalisaur Uttarkashi netball National Games 2025:-
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में जितेंद्र नाथ ने बताया कि वो उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ के गमरी पट्टी के मल्ला गांव के रहने वाले है और उन्होंने 38 वें राष्ट्रीय खेलों में नेटबॉल की टीम में प्रतिभाग कर सेमी फाइनल मुकाबले में छत्तीसगढ़ को हराकर फाइनल में जगह बनाई। हालांकि फाइनल में उनकी टीम को हरियाणा के खिलाफ हार का सामना करते हुए सिल्वर मेडल से संतुष्ट होना पड़ा। जितेंद्र नाथ कि इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। दरअसल जितेंद्र ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा भागीरथी विद्या मंदिर और इंटरमीडिएट की शिक्षा राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज से प्राप्त की है। तत्पश्चात उन्होंने स्नातक की पढ़ाई राजकीय महाविद्यालय चिन्यालीसौड़ से ग्रहण की। बताते चलें जितेंद्र के पिता किसान है जबकि जितेंद्र की माता गृहणी है। जितेंद्र ने देवभूमि दर्शन से बातचीत कर जानकारी देते हुए बताया की उन्होंने राजकीय महाविद्यालय से वर्ष 2022 में छात्र संघ अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ा और बाद मे वो पढ़ाई के लिए देहरादून चले गए थे जहां पर उन्होंने नेटबाल की तैयारी की जिसके परिणाम स्वरूप उन्हें यह विशेष उपलब्धि हासिल हुई है।
यह भी पढ़ें- National Games: अल्मोड़ा की महज 11 वर्षीय ख्याति पांडे ने अपनी प्रतिभा से सबको किया हैरान