UTTARAKHAND UKPSC NEW EXAM CALANDER DATE 2025 LATEST UPDATE: उत्तराखंड में रोजगार की बहार: UKPSC ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर, 8 बड़ी भर्तियों की तिथियां घोषित
UTTARAKHAND UKPSC NEW EXAM CALANDER DATE 2025 LATEST UPDATE: सरकारी नौकरी की प्रतीक्षा कर रहे उत्तराखंड के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) ने वर्ष 2025 के अंतिम छः माहों में आयोजित होने वाली आठ महत्वपूर्ण भर्ती परीक्षाओं की समय-सारणी जारी कर दी है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: शिक्षा विभाग में 1556 पदों पर जल्द होगी भर्ती uttarakhand school teaching job
27 जुलाई से शुरू होगा परीक्षा सिलसिला uttarakhand govt exam date latest news 2025 UKPSC
इस संबंध में आयोग की ओर मीडिया को जानकारी देते हुए बताया गया है कि सबसे पहले आयोग द्वारा आगामी 27 जुलाई 2025 को महाधिवक्ता कार्यालय में रिक्त पदों के लिए समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद 31 अगस्त को सिविल न्यायाधीश (जूनियर डिविजन) की परीक्षा होगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड : गढ़वाल राइफल्स में टेरिटोरियल आर्मी भर्ती रैली शुरू garhwal rifles army bharti
सितंबर: सबसे व्यस्त परीक्षा माह, होंगी ये परीक्षाएं
सितंबर में आयोग कई विभागीय परीक्षाएं कराने जा रहा है, जो उम्मीदवारों के लिए चुनौतीपूर्ण लेकिन निर्णायक साबित होंगी:
3 और 4 सितंबर: सचिवालय एवं लोक सेवा आयोग में RO/ARO परीक्षा
13 और 14 सितंबर: राज्य अवर अधीनस्थ सेवा (मुख्य परीक्षा) — कार्मिक विभाग
25 और 26 सितंबर: राज्य निर्वाचन आयोग में मुख्य परीक्षा (RO/ARO)
इसके अलावा आयोग ने घोषणा की है कि 2 नवंबर को जिला क्रीड़ा अधिकारी (District Sports Officer) की मुख्य परीक्षा आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: प्रधानाचार्य भर्ती 692 पदों पर जल्द परीक्षा तिथि घोषित uttarakhand principal bharti
अन्य भर्तियां भी जल्द घोषित होंगी uttarakhand govt exam calendar 2025
आयोग ने यह संकेत भी दिया है कि कुछ और पदों के लिए भर्तियों की प्रक्रिया पर कार्य जारी है। उनकी अधिसूचना और परीक्षा तिथियां अलग से जारी की जाएंगी। UKPSC ने उम्मीदवारों से आग्रह किया है कि वे किसी भी भ्रम से बचने के लिए केवल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in से ही सूचनाएं प्राप्त करें और नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें।
यह भी पढ़ें- IBPS PO/MT भर्ती 2025: 5208 पदों पर निकली bharti अंतिम तिथि से पूर्व करें आवेदन bank job