Delhi Dehradun Expressway : दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे दिसंबर तक बनकर होगा तैयार, वाहन पकड़ेंगे रफ्तार, शोर की समस्या से छुटकारा दिलाने का हुआ खास इंतज़ाम….
Delhi Dehradun Expressway : दिल्ली – देहरादून एक्सप्रेस का कार्य इन दिनों तेजी से चल रहा है जिसके चलते उम्मीद जताई जा रही है कि यह एक्सप्रेस वे दिसंबर तक बनकर तैयार हो जाएगा जिससे यातायात को बढ़ावा मिलेगा साथ ही सफर का समय काफी कम हो जाएगा। इस परियोजना का उद्देश्य न केवल ट्रैफिक को सुविधाजनक बनाना है बल्कि वन्य जीवों के लिए भी एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है। एक्सप्रेस वे के निर्माण में विशेष ध्यान दिया गया है कि वन्य जीवों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए शोर की समस्या को दूर करने के लिए विशेष तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Good news: दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस वे पर बड़ा अपडेट, दिसंबर से दौड़ने लगेंगे वाहन
Delhi dehradun economic corridor बता दें दिल्ली – देहरादून एक्सप्रेसवे का कार्य तेजी से चल रहा है जिसके चलते उम्मीद जताई जा रही है कि यह कार्य जल्द ही पूरा हो जाएगा। दरअसल यह एक्सप्रेस वे चार खण्डो मे विभाजित है जो लगभग 208 किलोमीटर के कई वन क्षेत्रों से गुजरता है। इसमें गणेशपुर से आशारोडी तक 20 किलोमीटर का हिस्सा घने जंगलों से भरा हुआ है जिसका कुछ हिस्सा राजाजी नेशनल पार्क में भी पड़ता है। जिसमें गणेशपुर से मोहंड के बीच 12 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड सड़क बनाई जा रही है जो बरसाती नदी में स्थित है। इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने एलिवेटेड सड़क पर विशेष साउंड बैरियर्स स्थापित किए हैं जो वाहनों के शोर को वन्यजीवों तक नहीं पहुंचने देंगे। इन बैरियर्स की मदद से रात के समय वाहनों की लाइट वन्य जीवों की आंखों की परेशानी को नही बढायेगी। एनएचआई के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि साउंड बैरियर सिस्टम मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर पेंच नेशनल पार्क के क्षेत्र में बनी 8 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड सड़क पर भी लगाया गया है । बताया जा रहा है कि दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस के दो हिस्सों का निर्माण कार्य दिसंबर तक पूरा हो सकता है जिसमें गणेशपुर से आशारोडी का खंड शामिल है। जो 12 किलोमीटर लंबी है एलिवेटेड सड़क का निर्माण पूरा हो चुका है जिसे ब्लैकटॉप किया जा रहा है। नवंबर में इस सड़क का रोड सेफ्टी ऑडिट किया जाएगा जिसे दिसंबर में जनता के लिए खोल दिया जाएगा। वहीं अन्य दो हिस्सों का कार्य में 2025 तक पूरा होने की आशंका जताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- Good News: दिल्ली देहरादून एक्सप्रेसवे कि जल्द होगी शुरुआत मात्र ढाई घंटे में होगा सफर..