Uttarakhand: क्रिसमस पर उठाना चाहते हैं Snowfall का लुफ्त, इन जिलों में बर्फबारी का अलर्ट
Published on
उत्तराखण्ड(Uttarakhand) की हसीन वादियां हमेशा से देश-विदेश के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती आई है। सामने क्रिसमस और न्यू ईयर हो, तो हर कोई पहाड़ की सैर करने को लालायित रहता है। ऐसे में अगर बर्फबारी का लुफ्त उठाने को मिल जाए तो पर्यटकों की यात्रा पूरी तरह सफल मानी जा सकती है। देश-विदेश के पर्यटक बर्फबारी (Snowfall) के मनमोहक लम्हों का लुत्फ उठाने के न केवल हमेशा सपने देखते हैं बल्कि इन क्षणों को कैमरे में कैद कर हमेशा के लिए यादगार बना लेते हैं। अगर आप भी इस वर्ष साल के अंत में उत्तराखण्ड आने की योजना बना रहे हैं तो मौसम विभाग आपके लिए बेहद सुखद खबर लेकर आया है। जी हां.. राज्य में एक बार फिर मौसम बदलने जा रहा है। मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी कर वर्षांत में बर्फबारी का अंदेशा जताया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में बर्फबारी शुरू, पहाड़ियाँ हुई बर्फ से लदालद देखिए खूबसूरत वाडियो
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आगामी 26 दिसंबर से मौसम में भारी फेरबदल देखने को मिल सकता है। 26 दिसंबर को जहां राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने का अनुमान है वहीं तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना भी मौसम विभाग द्वारा जताई गई है। इतना ही नहीं 27 एवं 28 दिसंबर के साथ ही साल के अंतिम दिन 31 दिसंबर को भी पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश बर्फबारी की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा बर्फबारी का यह अलर्ट राजधानी देहरादून, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, नैनीताल जिले के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों के लिए किया गया है। इस दौरान निचले इलाकों में हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है। बता दें कि नए साल के स्वागत के लिए प्रतिवर्ष हजारों पर्यटक देश-विदेश से उत्तराखंड आते हैं। प्रतिवर्ष की भांति इस साल भी राज्य के मुख्य पर्यटक स्थल मसूरी, नैनीताल, मुनस्यारी में करीब 80-90 फीसदी होटल बुक हो चुके हैं।
Nainital snowfall 2024: नैनीताल जिले में हुई सीजन की पहली बर्फबारी, पर्यटकों के खिले चेहरे, चारों...
Uttarakhand snowfall 2024 : प्रदेश मे सीजन की पहली बर्फबारी, चारों ओर बिछी बर्फ की सफेद...
Munsiyari uttarakhand snowfall 2024 : मुनस्यारी की ऊंची चोटियों पर हुआ हिमपात, सितंबर महीने में ही...
Uttarakhand Snowfall News 2024: उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर हुआ शुरू, पर्यटकों में...
Uttarakhand snowfall 2024: उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में 26 जनवरी को बारिश तथा बर्फबारी होने के...
Uttarakhand Snowfall News: पर्यटकों के लिए खुशखबरी 31st को हो सकती है बर्फबारी…. Uttarakhand Snowfall News:...