Bhavana takuli Fencing championship : मूल रूप से बागेश्वर की रहने वाली भावना टाकुली ने फेंसिंग चैंपियनशिप ( तलवारबाज़ी) में हासिल किया सिल्वर मेडल, बढ़ाया परिजनों का मान….
Bhavana takuli Fencing championship : उत्तराखंड की प्रतिभाशाली बेटियां आज खेल के क्षेत्र में बेटों की तरह बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। इतना ही नहीं बल्कि वे हर क्षेत्र में अपनी चमक बिखरने का साहस भी रखती है। यहां की बेटियां क्रिकेट, बैडमिंटन, फुटबॉल जैसे विशेष खेलों में तो अपनी जगह बनाकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ा ही रही है लेकिन अब तलवारबाजी के क्षेत्र में भी विशेष उपलब्धि हासिल कर रही है। हम आए दिन आपको ऐसी ही होनहार बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जो अपनी मेहनत और समर्पण के दम पर विशेष उपलब्धि हासिल करती हैं। आज हम आपको देहरादून की भावना टाकुली से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने फेंसिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल हासिल किया है।
यह भी पढ़ें- बागेश्वर की भावना अंतर्राष्ट्रीय तलवारबाजी में हुई चयनित ओमान में बिखेरेगी जलवा
Bhavana Takuli Dehradun Uttarakhand बता दें मूल रूप से बागेश्वर जिले की रहने वाली भावना टाकुली ने फेंसिंग चैंपियनशिप यानी तलवारबाजी के कैडेट वर्ग में सिल्वर मेडल हासिल कर पूरे प्रदेश का मान बढ़ाया है। भावना टाकुली वर्तमान में राजधानी देहरादून में अपने परिवार के साथ रहती हैं। जो अभी सोशल बलूनी स्कूल की कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा हैं। भावना के पिता प्रताप सिंह स्वयं सेना में तलवारबाजी के प्रशिक्षक हैं। दरअसल भावना ने दिल्ली में चल रही खेलो इंडिया रैंकिंग के फेंसिंग चैंपियनशिप के कैडेट वर्ग में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने देश भर से आए 150 प्रतिभागियों के बीच लीग और नॉकआउट राउंड में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर यह विशेष उपलब्धि हासिल की है। इस शानदार उपलब्धि के बाद से भावना को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई : हल्द्वानी के अद्विक शाह ने बैडमिंटन प्रतियोगिता में गोल्ड जीतकर बढ़ाया प्रदेश का मान