Uttarakhand assistant agriculture exam date : विज्ञान विषयों से जुड़ी समूह ग की सहायक कृषि अधिकारी समेत 241 पदों पर 20 अप्रैल को होने वाली परीक्षा होगी स्थगित… Uttarakhand assistant agriculture exam date : उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से समूह ग की सहायक कृषि अधिकारी भर्ती परीक्षा मे शामिल होने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए आयोग की ओर से एक जरूरी खबर सामने आ रही है कि 20 अप्रैल को होने वाली प्रस्तावित परीक्षा को स्थगित किया जा रहा है जिसके तहत अलग-अलग विषयों के हिसाब से मई से जून के बीच इन परीक्षाओं को संपन्न कराया जा सकता है जिसके लिए आयोग आज गुरुवार को सूचना जारी करेगा। बताते चलें एडमिट कार्ड न मिलने से अभ्यर्थी परेशान थे जिसके कारण आयोग द्वारा यह फैसला लिया गया है।
यह भी पढ़े :UKSSSC Group C: उत्तराखंड में समूह ग के पदों पर निकली भर्ती जल्द करें आवेदन….
बता दें उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इस वर्ष 31 जनवरी को सहायक कृषि अधिकारी-1, प्राविधिक सहायक, वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक, प्रयोगशाला सहायक, खाद्य प्रसंस्करण शाखा वर्ग-3 पर्यवेक्षक, पशुधन प्रसार अधिकारी, स्नातक सहायक, कारागार विभाग में फार्मासिस्ट के 241 पदों के लिए भर्ती निकाली थी जिसकी परीक्षा 20 अप्रैल को प्रस्तावित की गई थी जबकि आयोग ने इसमें पशुपालन विभाग के पशुधन प्रसार अधिकारी के 120 पदों को इस भर्ती से अलग करते हुए निरस्त कर दिया था। हालांकि बाकि पदों के लिए परीक्षा तिथि पूर्व की भांति तय थी जिसके लिए एडमिट कार्ड की जानकारी न मिलने से अभ्यर्थी परेशान हैं। अभ्यर्थियों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए फिलहाल इस परीक्षा को स्थगित किया जाएगा जिसकी नई तिथि जल्द ही जारी कर दी जाएगी।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।