Uttarakhand RO ARO Result Cancel: समीक्षा और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा परिणाम हुआ निरस्त अभ्यर्थियों की खुशी पर फिरा पानी
RO ARO Result Cancel: एक और जहां उत्तराखंड में अभ्यर्थी समीक्षा और सहायक समीक्षा अधिकारी में सफल होने पर मिठाई बांट रहे हैं और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है वहीं इस परीक्षा से जुड़ी एक बड़ी खबर लोक सेवा आयोग से सामने आ रही है कि परीक्षा परिणाम को निरस्त कर दिया गया है। आपको बता दें कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने समीक्षा(RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी(ARO) पदों पर हुई भर्ती का अंतिम परिणाम जारी किया था, लेकिन तकनीकी खामी के चलते अब आयोग ने परिणाम घोषित होने के एक हफ्ते के भीतर ही इसे निरस्त करने का आदेश जारी कर दिए।
यह भी पढ़िए: रुद्रपुर की खुशबू बनी सहायक समीक्षा अधिकारी पिता हैं किसान, बढ़ाया क्षेत्र का मान…
इस संबंध में लोक सेवा आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत का कहना है कि चयन प्रक्रिया के दौरान OMR शीट का स्कैन किया जाता है, इसी दौरान कुछ तकनीकी खामी आने के कारण इसमें अभ्यर्थियों के अंकों को लेकर कुछ त्रुटि सामने आई है। अभ्यर्थियों द्वारा ही चयन सूची जारी होने के बाद इसकी जानकारी दी गई थी और इसी आधार पर आयोग ने फिर से इस पर विचार किया और पाया कि कुछ तकनीकी खामियां हुई है, जिसमें अब सुधार किया जा रहा है। बताते चलें कि समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी पद पर अंतिम चयन सूची के लिए अभ्यार्थियों को अभी कुछ और इंतजार करना होगा। आपको बता दें कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा 136 समीक्षा और सहायक समीक्षा अधिकारियों का चयन किया गया था। इसमें 68 पदों पर समीक्षा अधिकारियों और 68 पदों पर ही सहायक समीक्षा अधिकारियों का चयन किया गया था।