Naveen Rana cricketer uttarakhand :त्यूणी के बास्तील गांव के नवीन राणा अंडर-23 वनडे क्रिकेट टीम मे हुए चयनित, बढ़ाया प्रदेश का मान…..
Naveen Rana cricketer uttarakhand उत्तराखंड के होनहार युवा आज खेल के क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है। इतना ही नहीं बल्कि वे हर क्षेत्र में अपनी चमक बिखेरने का साहस भी रखते है। यहां के युवा क्रिकेट, बैडमिंटन, मार्शल आर्ट, फेनसिंग चैंपियनशिप, फुटबॉल, बॉक्सिंग , स्प्रिंट चैंपियनशिप जैसे विशेष खेलों में अपनी जगह बनाकर पूरे प्रदेश का मान बढ़ा रहे हैं जो अन्य युवाओं के लिए बेहद प्रेरणादायक है। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो । आज हम आपको राजधानी देहरादून के बेहद साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले नवीन राणा से रूबरू करवाने वाले हैं जिनका चयन उत्तराखंड की अंडर 23 वनडे क्रिकेट टीम मे हुआ है।
यह भी पढ़िए:अल्मोड़ा : रानीखेत के वरुण उप्रेती राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता के लिए चयनित बढ़ाया प्रदेश का मान
Naveen Rana cricketer dehradun बता दें देहरादून जिले के जौनसार बाबर क्षेत्र के त्यूणी तहसील के छोटे से गांव बास्तील के निवासी नवीन राणा का चयन अंडर 23 वन डे क्रिकेट टीम में हुआ है जिसके चलते वह उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आने वाले हैं। दरअसल सीमित साधनों के बावजूद नवीन ने कभी हार नहीं मानी और खेतों मे काम करने के बाद क्रिकेट के मैदान में जी तोड़ मेहनत कर इतिहास रच डाला जो पूरे प्रदेश के लिए बेहद गर्व की बात है। इतना ही नहीं बल्कि नवीन ने अपने गांव से लेकर जिला स्तर तक कई टूर्नामेंट में हिस्सा लिया और अपने प्रदर्शन से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। अपनी तेज गेंदबाजी और संतुलित बल्लेबाजी के लिए प्रसिद्ध नवीन ने अपनी लगन और मेहनत के जरिए उत्तराखंड टीम में अपनी जगह बनाई।