aditya Negi Tanmay verma uttarakhand National Junior Badminton Championship: देहरादून के आदित्य नेगी व हल्द्वानी के तन्मय वर्मा की जोड़ी ने योनेक्स सनराइज सब जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक. ..
aditya Negi Tanmay verma uttarakhand National Junior Badminton Championship: उत्तराखंड मे प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है यहां के प्रतिभावान युवा तो हर क्षेत्र में ऊंचे मुकाम हासिल कर ही रहे हैं बल्कि यहां के होनहार नौनिहाल भी अपनी मेहनत के दम पर सफलता के झण्डे हर क्षेत्र में गाड़ रहे है जो वाकई में सरहाना के काबिल है। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार बच्चों से रूबरू करवाते रहते हैं जो किसी विशेष क्षेत्र में सफलता हासिल कर पूरे प्रदेश का मान बढ़ाते हैं। आज हम आपको देहरादून जिले के आदित्य नेगी व हल्द्वानी के तन्मय वर्मा से रूबरू करवाने वाले हैं जिनकी जोड़ी ने योनेक्स सनराइज सब जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में धमाल मचाते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया है।
यह भी पढ़ें- बधाई: देहरादून के आदित्य नेगी ने जूनियर इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीता स्वर्ण पदक
aditya Negi Tanmay verma Badminton Championship बता दें कि जम्मू कश्मीर में आयोजित हुई योनेक्स सनराइज सब जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में अंडर 13 आयु वर्ग मे देहरादून के निवासी आदित्य नेगी और नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के निवासी तन्मय वर्मा की जोड़ी ने धमाल मचाते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया है जो पूरे प्रदेश के लिए बेहद गर्व की बात है। दरअसल क्वार्टर फाइनल के पहले मुकाबले में तन्मय और आदित्य की जोड़ी ने कर्नाटक के गौथम एस नायर और सिद्धार्थ एस नायर की जोड़ी को 21-12, 21-16 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसके बाद उन्होंने सेमीफाइनल के मुकाबले में तेलंगाना के कृष्ण पुपाला और चिन्मय वानखेड़े की जोड़ी को 21-12, 23-21 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। तत्पश्चात उन्होंने फाइनल मुकाबले में तेलंगाना के विदिथ रेड्डी चौटाकुरी और श्रीचेतन शौर्य शामला की जोड़ी को सीधे सेटों में 21—17 व 21—14 से हराकर शानदार जीत हासिल की जिसके चलते उन्हे स्वर्ण पदक हासिल हुआ।
यह भी पढ़ें- हल्द्वानी के तन्मय वर्मा ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक