Jodhpur Rajasthan marriage news: 27 साल की युवती को 72 साल के बुजुर्ग से हुआ प्यार, यूक्रेनी कपल ने जोधपुर मे रचाया विवाह..
love story Ukrainian couple 27-year Anhelina married 72-year Stanislav jodhpur rajasthan viral marriage news today: उत्तराखंड समेत देशभर मे शादियों का सीजन चल रहा है वहीं इस बीच शादी से जुड़ी अजब गजब खबरें भी सामने आने लगी है। इसी से जुड़ी एक बेहद चौंकाने वाली खबर राजस्थान के जोधपुर से सामने आ रही है ,जहाँ पर 72 साल के दूल्हे ने 27 साल की दूल्हन के साथ सात फेरे लिए है। बताते चलें यह कपल तीन चार साल से लिव इन मे रह रहा था।
यह भी पढ़े :Uttarkashi alcohol ban: उत्तरकाशी कोटी गांव शादी में शराब बैन, पिलाने पर जुर्माना सामाजिक बहिष्कार
Ukrainian couple love story Anhelina Stanislav marriage : अभी तक मिली जानकारी के यूक्रेन के 72 साल के स्टानिस्लाव और 27 साल की अनहेलीना पहली बार भारत आए थे। दरअसल वो भारतीय रस्मों व परंपराओं को देखकर इतने आकर्षित हुए की उन्होंने राजस्थान के सूर्य नगरी जोधपुर को अपनी शादी के लिए चुना। बताते चले स्टानिस्लाव व अनहेलीना एक दूसरे से प्यार करते थे जो करीब तीन-चार साल से लिव इन में रह रहे थे। लेकिन उन्होंने भारतीय परंपराओं से प्रभावित होकर पारंपरिक विवाह करने का फैसला लिया।
जोधपुर पहुंचते ही शादी के बंधन मे बंधे स्टानिस्लाव
इसके बाद जोधपुर पहुंचते ही शादी की रस्में शुरू हुई इस दौरान दूल्हे स्टानिस्लाव राजसी अचकन, साफा और कलंगी पहनकर घोड़ी पर सवार होकर उम्मेद भवन से बरात लेकर गए। शहर के खास बाग में पारंपरिक ढंग से दूल्हे का टिका किया गया। इसके बाद वरमाला हुई और फिर वैदिक मंत्रोंच्चार के बीच दोनों कपल ने सात फेरे लेकर विवाह की रस्में पूरी की। इस दौरान मारवाड़ की संस्कृति लोगो को देखने को मिली।
दूल्हे स्टानिस्लाव ने अपनी दुल्हन अनहेलीना को पहनाया मंगलसूत्र ( Rajsthan news today)
दूल्हे स्टानिस्लाव ने अपनी दुल्हन अनहेलीना को मंगलसूत्र पहनाया और उनकी मांग मे सिंदूर भरा। इस कपल ने भारतीय परिधान पहनकर शादी की सभी रस्में पूरी की और पारंपरिक गीतों पर जमकर ठुमके लगाए। बताते चलें भारतीय संस्कृति अक्सर विदेशी लोगों को अपनी ओर बेहद आकर्षित करती है जिसके चलते यहाँ पर लोग विवाह के बंधन मे बंधने के लिए भारी संख्या मे पहुँचते है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।