चार दिन से लापता था मृतक युवक, शव मिलने की खबर से परिवार में मचा कोहराम, मां और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल…
आमतौर पर शांत समझे जाने वाले राज्य के पर्वतीय क्षेत्र भी अब अपराधियों के चंगुल से अछूते नहीं रहे। राज्य के किसी ना किसी पहाड़ी जिले से अक्सर अपराध की खबरें सामने आती रहती है। ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही है जहां बीते चार दिनों से लापता युवक का शव घर से लगभग सात सौ मीटर दूर नाले में बनी गहरी ताल से बरामद हुआ है। नाले में लापता युवक का शव मिलने की खबर से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। ताल में शव मिलने के कारण मृतक के परिजनों के साथ ही क्षेत्रवासियों ने युवक की हत्या की आंशका जताई है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही घटना की छानबीन शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : दस दिन से लापता विवाहिता का आज गधेरे में मिला शव, पिछे छोड़ गई दो बच्चों को
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के अस्कोट क्षेत्र के बैड़ा गांव निवासी गौतम उपाध्याय उर्फ गौरव पुत्र स्व. प्रकाश चंद्र उपाध्याय बीते 29 नवंबर को गांव में दूसरे दिन होने वाली शादी की मेहंदी में गया था। बताया गया है कि मेहंदी समारोह संपन्न होने के बाद करीब 10-11 बजे वह अपने घर की ओर तो लौटा परंतु घर नहीं पहुंचा। देर रात तक गौतम के घर ना पहुंचने पर परेशान परिजनों ने युवक की तलाश शुरू कर दी। आस-पड़ोस तथा नाते-रिश्तेदारों से पूछताछ के बाद भी जब गौतम का कहीं पता नहीं चला तो परेशान स्वजनों ने इसकी सूचना अस्कोट थाने को दी और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। बावजूद इसके चार दिनों तक गौतम का कुछ पता नहीं चल सका। बीते रोज खोजबीन के दौरान गौतम का शव घर से लगभग सात सौ मीटर दूर बैड़ा नाले में बने गहरे तालाब से बरामद हुआ। परिजनों के मुताबिक गौतम एक वाहन चालक था, जिसे चलाकर वह परिवार का भरण-पोषण करता था। अगले दिन होने वाली शादी के भी उसकी गाड़ी को बुक किया गया था।