उत्तराखंड: युवा गायिका चन्द्रकला का बेहद खूबसूरत पहाड़ी गीत हुआ रिलीज जो दिल छू जाए
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत:-
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में चंद्रकला कहती हैं कि मैं जरूर शहर मैं रह रही हूं लेकिन आज भी पहाड़ मेरे दिल में है और भविष्य में पहाड़ ही जाना चाहूंगी। वह बताती है कि बचपन से ही उन्हें लिखने का बहुत शौक है। वर्तमान में भी वह कविताएं और गीत लिखती रहती है। बचपन से ही गायकी में रूचि रखने वाली चन्द्रकला बताती है कि उन्होंने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गांव के स्कूल से प्राप्त की और उच्च शिक्षा लखनऊ से। इस दौरान वह स्कूल में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी प्रतिभाग करती रहती थी। जिसमें विद्यालय के शिक्षकों द्वारा भी उनकी आवाज की जमकर सराहना की जाती थी। अपने नए गीत के शीर्षक ‘बांज का बोट’ के बारे में चन्द्रकला ने बताया कि उन्होंने इस शीर्षक का चुनाव इसलिए भी किया है क्योंकि उनके पिताजी एक प्रकृति प्रेमी हैं और उन्होंने गांव के ही एक इलाके में बहुत सारे बाज के वृक्ष लगाए हैं और दूसरों को भी लगाने को प्रेरित करते हैं। इसके पीछे चन्द्रकला के पिताजी कहते हैं कि बाज प्रकृति के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।(Chandrakala New Song)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड लोकगायिका हेमा नेगी करासी का संगीत सफर कैसे हुआ शुरू जानिए कुछ खास बातें