Shubham Nainwal NDA Exam: शुभम ने पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण की एनडीए परीक्षा, पहले ही प्रयास में हासिल किया मुकाम…
राज्य के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। आए दिन राज्य के इन होनहार युवाओं की सफलता की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने महज 18 साल की उम्र में अपने पहले ही प्रयास में एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर सेना में अधिकारी बनने का रास्ता साफ कर लिया है। जी हां…. हम बात कर रहे हैं राज्य के चमोली जिले के रहने वाले शुभम नैनवाल की, जिन्होंने अपने पहले ही प्रयास में एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। शुभम की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Shubham Nainwal NDA Exam)
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चमोली जिले के जोशीमठ क्षेत्र निवासी शुभम नैनवाल ने अपने पहले ही प्रयास में एनडीए की परीक्षा में सफलता हासिल की है। बता दें कि वर्तमान में शुभम अपने परिवार के साथ नैनीताल जिले के हल्दूचौड़ में रहता है। उनके पिता दिनेश नैनवाल, बागेश्वर जिले के गरूड़ क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज लोहारचौरा में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं जबकि उनकी मां आशा नैनवाल एक कुशल गृहिणी है। बताते चलें कि अपनी प्रारम्भिक शिक्षा टिहरी गढ़वाल के शिशु मंदिर लंब गांव से प्राप्त करने वाले शुभम ने हाईस्कूल की परीक्षा सेंट एडम्स गरुड़ (बागेश्वर) से जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा केंद्रीय विद्यालय कौसानी से इसी वर्ष उत्तीर्ण की है। शुभम ने अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, एवं गुरूजनों को दिया है।
(Shubham Nainwal NDA Exam)