Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड के शुभम नैनवाल ने महज 18 साल की उम्र में उत्तीर्ण किया एनडीए बनेंगे अफसर

Shubham Nainwal NDA Exam: शुभम ने पहले ही प्रयास में उत्तीर्ण की एनडीए परीक्षा, पहले ही प्रयास में हासिल किया मुकाम…

राज्य के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। आए दिन राज्य के इन होनहार युवाओं की सफलता की खबरों से हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने महज 18 साल की उम्र में अपने पहले ही प्रयास में एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर सेना में अधिकारी बनने का रास्ता साफ कर लिया है। जी हां…. हम बात कर रहे हैं राज्य के चमोली जिले के रहने वाले शुभम नैनवाल की, जिन्होंने अपने पहले ही प्रयास में एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। शुभम की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Shubham Nainwal NDA Exam)

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के शिवम कोठारी ने बढ़ाया प्रदेश का मान गांव से ही पढ़ाई कर बने फ्लाइंग ऑफिसर

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चमोली जिले के जोशीमठ क्षेत्र निवासी शुभम नैनवाल ने अपने पहले ही प्रयास में एनडीए की परीक्षा में सफलता हासिल की है। बता दें कि वर्तमान में शुभम अपने परिवार के साथ नैनीताल जिले के हल्दूचौड़ में रहता है। उनके पिता दिनेश नैनवाल, बागेश्वर जिले के गरूड़ क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज लोहारचौरा में प्रवक्ता के पद पर कार्यरत हैं जबकि उनकी मां आशा नैनवाल एक कुशल गृहिणी है। बताते चलें कि अपनी प्रारम्भिक शिक्षा टिहरी गढ़वाल के शिशु मंदिर लंब गांव से प्राप्त करने वाले शुभम ने हाईस्कूल की परीक्षा सेंट एडम्स गरुड़ (बागेश्वर) से जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा केंद्रीय विद्यालय कौसानी से इसी वर्ष उत्तीर्ण की है। शुभम ने अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता, एवं गुरूजनों को दिया है।
(Shubham Nainwal NDA Exam)

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: भावना ने पहले प्रयास में उत्तीर्ण की मिलिट्री नर्सिंग और पंतनगर विश्वविद्यालय की परीक्षा

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!