Uttarakhand Mansi Agrawal CA: गौरवान्वित हुआ उत्तराखण्ड, बेटी मानसी ने कड़ी मेहनत से हासिल किया मुकाम, समूचे देश में हासिल की तीसरी रैंक…
राज्य की होनहार बेटियां आज अपनी काबिलियत के दम पर चहुंओर छाई हुई है। आए दिन हम आपको राज्य की इन प्रतिभावान बेटियों की अभूतपूर्व सफलताओं की खबरों से रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने अपनी अभूतपूर्व उपलब्धि से अपने सपनों को साकार कर न केवल अपने माता पिता का नाम रोशन किया है बल्कि समूचे उत्तराखण्ड को भी गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं राज्य के उधमसिंह नगर जिले के खटीमा तहसील क्षेत्र की रहने वाली मानसी अग्रवाल की, जिसने चार्टेड अकाउंट के परीक्षा परिणामों में समूचे देश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। मानसी की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(Uttarakhand Mansi Agrawal CA)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: आयशा ने मरीजों के लिए बनाया ऐसा प्रोजेक्ट हुई इंस्पायर अवार्ड के लिए चयनित
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के उधमसिंह नगर जिले के खटीमा तहसील क्षेत्र की रहने वाली मानसी अग्रवाल ने मंगलवार को जारी हुए चार्टेड अकाउंट परीक्षा के परिणामों में अभूतपूर्व सफलता हासिल की है। मानसी को आल इंडिया लेवल पर तीसरी रैंक हासिल हुई है। बताया गया है कि इस परीक्षा को मानसी ने 76.83 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया है। आपको बता दें कि मानसी ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा सर्राफ पब्लिक स्कूल खटीमा से प्राप्त की है। मानसी की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से विद्यालय परिवार में भी हर्षोल्लास का माहौल है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रकाश कुमार सहित सभी अध्यापकों ने मानसी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
(Uttarakhand Mansi Agrawal CA)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: दूरस्थ गांव की मनीषा ने बढ़ाया प्रदेश का मान, राष्ट्रीय स्तर पर मिला प्रथम स्थान