Kichha bike Accident: दर्दनाक सड़क हादसे में किशोर की मौके पर ही मौत, परिवार में मचा कोहराम, गया था दोस्त को पेपर दिलाने, वापस लौटते समय हुआ यह भयावह सड़क हादसा…
अब तक ना जाने कितने ही लोगों को काल का ग्रास बना चुकी दर्दनाक सड़क दुघर्टनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। लगातार बढ़ते सड़क हादसों से जहां सड़क पर निकलने वाला हर शख्स खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है वहीं अपनों की सकुशल वापसी तक परिजन भी काफी चिंतित रहते हैं। दर्दनाक सड़क हादसे की ऐसी ही एक खबर आज फिर राज्य के उधमसिंह नगर जिले से सामने आ रही है जहां अपने दोस्त को पेपर दिलाने बहेड़ी गए एक किशोर की भीषण सड़क हादसे में मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दुखद घटना से जहां मृतक किशोर के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं क्षेत्र में भी शोक की लहर है। बताया गया है कि मृतक किशोर अपने परिवार का इकलौता पुत्र था। उधर दूसरी ओर इस संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि तीनों ही किशोरों ने हेलमेट नहीं पहना था, अगर हेलमेट पहना होता तो शायद मृतक की जान बच सकती थी।
(Kichha bike Accident)
यह भी पढ़ें- जोशीमठ: मार्च में होनी है बेटी की शादी, मां बोली अब कैसे उठेगी पैतृक घर से बेटी की डोली
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के उधमसिंह नगर जिले के पंतनगर क्षेत्र के फूलबाग निवासी 18 वर्षीय राहुल पुत्र अरविंद का पेपर बहेड़ी में होना था। जिसके लिए वह अपनी बाइक से बहेड़ी के रवाना हुआ और अपने दो दोस्तों रोहित पुत्र बच्चन और विवेक पुत्र वीरेंद्र को भी अपने साथ ले गया। बताया गया है कि पेपर देने के पश्चात जब वह वाया नजरगंज होते हुए वापस अपने घर की ओर लौट रहे थे, जैसे ही उनकी बाइक शंकर फार्म के पहुंची तो गलत दिशा से आ रही एक निजी बस ने उन्हें भीषण टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि जहां इस हादसे में उनकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई वहीं तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और देखते ही देखते रोहित ने मौके पर ही दम तोड दिया। अभी तक सामने आ रही जानकारी के मुताबिक हादसे का कारण निजी बस का गलत दिशा में होना बताया जा रहा है। उधर दूसरी ओर सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि घायल दोनों किशोरों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
(Kichha bike Accident)
यह भी पढ़ें- पटवारी पेपर: आयोग का कर्मचारी ही निकला भेदी, STF ने किया खुलासा ऐसे हुआ पेपर लीक