Pranav Rawal NDA EXAM: पिथौरागढ़ के प्रणव रावल ने बढ़ाया प्रदेश का मान एनडीए में हासिल की देशभर में 21 वी रैंक
पहाड़ों में भले ही आज भी सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव हों परन्तु यहां के होनहार युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। बात चाहे खेल के मैदान की हों, हाईस्कूल, इंटरमीडिएट आदि बोर्ड परीक्षाओं की हों या फिर भविष्य संवारने के लिए होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की। राज्य के होनहार युवा ने चहुंओर अपनी काबिलियत का परचम लहराया है। आज हम आपको राज्य के ऐसे ही कुछ होनहार युवाओं से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने न केवल अपनी अभूतपूर्व उपलब्धि से पहाड़ का मान बढ़ाया है बल्कि समूचे प्रदेश को भी गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं राज्य के सीमांत जिले पिथौरागढ़ के उन चार युवाओं की, जिन्होंने एनडीए की परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित कर इस बात को एक बार फिर सही साबित कर दिखाया है कि प्रतिभा किसी भी परिस्थिति की मोहताज नहीं होते। इन युवाओं में विवेक जोशी और प्रणव रावल आल इंडिया लेवल पर टॉप 50 में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं जबकि जय कार्की और सचिन उपरारी को भी शानदार सफलता मिली है।(Pranav Rawal NDA Exam)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के शुभम नैनवाल ने महज 18 साल की उम्र में उत्तीर्ण किया एनडीए बनेंगे अफसर
आपको बता दें यूपीएससी एनडीए का रिजल्ट घोषित हो गया है। अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार, इसमें मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट क्षेत्र के पाताल भुवनेश्वर गांव निवासी शिक्षक प्रवीण सिंह रावल के पुत्र प्रणव रावल ने शानदार सफलता अर्जित करते हुए आल इंडिया लेवल पर 21वीं रैंक हासिल की है। बात अगर प्रणव की शिक्षा की करें तो नर्सरी की शिक्षा विस्डम नर्सरी स्कूल पिथौरागढ़, प्राथमिक शिक्षा डान बाक्सों पब्लिक स्कूल पिथौरागढ़ एवं माध्यमिक शिक्षा सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से उत्तीर्ण की है। जबकि पिथौरागढ़ जिले के ही खुनि गांव निवासी विवेक जोशी पुत्र सुरेश चंद्र जोशी ने समूचे देश में 39वीं रैंक हासिल की है। इसके अतिरिक्त जिले के ही बेरीनाग निवासी जय कार्की पुत्र विनोद कार्की ने 121वीं जबकि जिले के खतीगांव निवासी सचिन उपरारी पुत्र राजेंद्र सिंह ने आल इंडिया लेवल पर 154वीं रैंक हासिल कर सीमांत जिले पिथौरागढ़ के साथ ही समूचे प्रदेश का मान भी बढ़ाया है। आपको बता दें कि अपनी प्रारम्भिक शिक्षा सीमांत पिथौरागढ़ शहर से उत्तीर्ण करने वाले ये चारों युवा वर्तमान में पहली मंजिल कोचिंग संस्थान पिथौरागढ़ के छात्र हैं। सबसे खास बात तो यह है कि अव्वल दर्जे की शिक्षा के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले पहली मंजिल कोचिंग संस्थान से पिछले 6 सालों में 30 से अधिक छात्रों का NDA, CDS में चयन हो चुका है।
यह भी पढ़ें– उत्तराखण्ड Vijay oli ONGC: गरसाड़ी गांव के विजय बने ONGC में अधिकारी पिता बेचते हैं पहाड़ में गोलगप्पे