Aman Chauhan NDA EXAM: एनडीए में चयनित हुआ अमन, सैन्य परिवार से रखता है ताल्लुक, परिवार में हर्षोल्लास का माहौल….
राज्य के होनहार युवा वाशिंदे आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। बात अगर सैन्य क्षेत्रों की ही करें तो भी कठिनतम परीक्षाएं उत्तीर्ण कर देवभूमि उत्तराखंड के वाशिंदे लगातार देश की सेनाओं में शामिल हो रहे हैं। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने एनडीए (नेशनल डिफेंस एकेडमी) की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के देवप्रयाग ब्लॉक के दुरोगी गांव निवासी अमन चौहान की, जिन्होंने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में 433वीं रैंक हासिल कर अपने माता पिता के साथ ही अपने जिले और क्षेत्र के अतिरिक्त समूचे प्रदेश का मान बढ़ाया है। अमन की इस उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
(Aman Chauhan NDA EXAM)
यह भी पढ़ें- Karan Rana Uttarakhand NDA: गोरपड़ाव के करन का एनडीए में चयन, सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से की है पढाई
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के देवप्रयाग ब्लॉक के दुरोगी गांव निवासी अमन चौहान का चयन एनडीए में हो गया है। बता दें कि इसी वर्ष सैनिक स्कूल घोड़ाखाल से 12वीं की परीक्षा देने वाले अमन एक सैन्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता भगवान सिंह चौहान भारतीय सेना से सेवानिवृत्त हुए हैं। बताते चलें कि अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरूजनों को देने वाले अमन ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा हिंडोलाखाल स्थित जयप्रकाश अकादमी से प्राप्त की है।
(Aman Chauhan NDA EXAM)