Shagun Gahlot NEET Topper: शगुन ने कड़ी मेहनत के दम पर नीट के परीक्षा परिणामों में 700 अंकों के साथ आल इंडिया लेवल पर हासिल की 320वीं रैंक, कड़ी मेहनत, लगन और निरंतरता बताया अपनी सफलता का राज…
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बीते मंगलवार को नीट यूजी परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए है। बात उत्तराखण्ड की करें तो नीट के परीक्षा परिणामों में उत्तराखण्ड टापर बनने का मुकाम शगुन गहलोत ने हासिल किया है। राज्य के देहरादून जिले के विद्या विहार कारगी निवासी शगुन ने परीक्षा परिणामों में 700 अंक हासिल कर न केवल आल इंडिया लेवल पर 320वीं रैंक हासिल की है बल्कि इसके साथ ही वह उत्तराखण्ड की टापर भी बनी हैं। शगुन की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता भी लगा हुआ है।
(Shagun Gahlot NEET Topper)
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के देहरादून जिले के विद्या विहार कारगी निवासी शगुन गहलोत ने नीट परीक्षा के परिणामों में शानदार सफलता अर्जित की है। भविष्य में कैंसर जैसी गंभीर बीमारी पर शोध करने की चाह रखने वाली शगुन ने यह मुकाम देहरादून स्थित आकाश बायजूस से कोचिंग लेकर हासिल किया है। उनके पिता डॉक्टर मनोज गहलोत श्री गुरुराम राय विश्वविद्यालय में फार्मास्युटिकल्स एवं विज्ञान के प्रोफेसर हैं जबकि उनकी मां एक शिक्षिका है। अपनी सफलता का राज मीडिया को बताते हुए कहा कि वह कक्षा 11 में 2 साल के लिए आकाश-बायजूस में शामिल हुई। अपनी तैयारी के दौरान इन 2 वर्षों में उन्होंने केवल दो बार क्लाश मिस की, बीते फरवरी में माह में जब वह गंभीर रूप से बीमारी से पीड़ित थी, उस दौरान भी उन्होंने अपनी पढ़ाई नहीं छोड़ी। अपनी इसी कड़ी मेहनत, लगन और निरंतरता के बलबूते उन्होंने यह मुकाम हासिल किया है।
(Shagun Gahlot NEET Topper)