NDA Result 2023: एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं संदीप, गांव के सरकारी स्कूल से प्राप्त की है प्राथमिक शिक्षा, गोरखा रेजीमेंट में कार्यरत रहकर उत्तीर्ण की एनडीए परीक्षा….
राज्य के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम पर सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल करने वाले राज्य के इन होनहार युवाओं से आए दिन हम आपको रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार बेटे से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने एनडीए की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले संदीप चंद की, जिन्होंने एनडीए की प्रवेश परीक्षा में सफलता अर्जित कर न केवल अपने माता पिता एवं जिले का नाम रोशन किया है बल्कि अपने सपनों को साकार करने दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है। संदीप की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता भी लगा हुआ है।
(NDA Result 2023)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: रानीखेत की भूमिका बनी भारतीय वायुसेना में अफसर, आप भी दें बधाई
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के दूरस्थ सल्ला चिंगरी गांव निवासी संदीप चंद ने एनडीए की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। सबसे खास बात तो यह है कि उन्होंने भारतीय सेना की गोरखा रेजीमेंट में कार्यरत रहते हुए यह मुकाम हासिल किया है। बता दें कि अपनी प्रारम्भिक शिक्षा गांव के ही सरकारी स्कूल से प्राप्त करने वाले संदीप ने इंटरमीडिएट की परीक्षा राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) पिथौरागढ़ से उत्तीर्ण की है, तदोपरांत वह भारतीय सेना की गोरखा रेजीमेंट में भर्ती हो गए। सेना में अफसर बनने की चाह में उन्होंने ड्यूटी के साथ ही पढ़ाई भी जारी रखीं। यह उनकी कड़ी मेहनत और लगन का ही परिणाम है कि आज उन्होंने एनडीए के परीक्षा परिणामों में सफलता अर्जित की है। बताते चलें कि एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले संदीप के पिता महेश चंद दिल्ली की एक निजी कंपनी में नौकरी करते थे। बेटे के सेना में भर्ती होने के बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी और वर्तमान में वह अपने गांव में ही रहते हैं। संदीप ने अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं अन्य परिजनों को दिया है।
(NDA Result 2023)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड सरकार सीडीएस और एनडीए परीक्षा उत्तीर्ण करने पर देगी 1 लाख रुपए की धनराशि