उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग(UKSSSC ) ने जारी किया भर्ती कैलेंडर…
By
UKSSSC Exam calendar 2024: युवा हो जाए तैयार, अब निकलेंगी ताबड़तोड़ भर्तियां, यूकेएसएसएससी नवंबर तक जारी करेगा छ विज्ञापन….
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उत्तराखण्ड के युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां… उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने बीते रोज समूह-ग के 1402 पदों पर भर्तियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। यूकेएसएसएससी द्वारा जारी परीक्षा कैलेंडर के अनुसार आयोग द्वारा इसी माह 29 तारीख को जारी किया जाएगा। जिसके उपरांत आयोग आगामी मार्च माह तक इन छः विज्ञप्तियों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करेगा।
(UKSSSC Exam calendar 2024)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: UKSSSC जल्द निकालेगा पांच नई भर्तियां युवा रहे 1400 पदों के लिए तैयार
आयोग सचिव सुरेंद्र सिंह रावत की ओर से जारी कैलेंडर के मुताबिक, सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-1 के 34, स्नातक स्तरीय परीक्षा से 226, इंटरमीडिएट स्तरीय एक परीक्षा से 293 और दूसरी से 136, व्यायाम प्रशिक्षक के 56 और सहायक अध्यापक के 657 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। बताया गया है कि इनमें से एक भर्ती का विज्ञापन इसी माह जबकि अन्य चार भर्तियों के विज्ञापन अक्तूबर माह में जारी किए जाएंगे तथा एक विज्ञापन नवंबर में जारी होगा। जिसके उपरांत 26 नवंबर से 10 मार्च तक इन परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा।
(UKSSSC Exam calendar 2024)
यह भी पढ़ें- Good News: SBI में निकली 6160 पदों पर बंपर भर्ती अंतिम तिथि से पूर्व जल्द करें आवेदन…..