uttarakhand football team: उत्तराखंड अंडर-17 बालिका फुटबॉल टीम का हिस्सा बनी दोनों बेटियां, अब करेंगी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग…
uttarakhand football team
उत्तराखंड के बेटियां किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं है। यहां की बेटियां हर क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहरा रही है। आज हम आपको राज्य की ऐसी ही दो बेटियों से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने अपने क्षेत्र तथा जिले का नाम रोशन किया है । जी हां हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के बागनाथ फुटबॉल एकेडमी की दो खिलाड़ियों ज्योति कोरंगा और मुस्कान धपोला की। जिनका चयन उत्तराखंड फुटबाल की जूनियर टीम में हुआ है। दोनों की इस सफलता से उनके परिवार में खुशी का माहौल है।
(uttarakhand football team)
यह भी पढ़ें- SHUBHANGI PANT TOLLYWOOD ACTRESS: उत्तराखंड की शुभांगी पंत छा गई टॉलीवुड में…
बता दे कि दोनों खिलाड़ी आगामी छह अक्तूबर से राजस्थान के जोधपुर में होने वाली राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता टीम में प्रतिभाग करेंगी।मुस्कान धपोला धपोली निवासी जगदीश सिंह धपोला की तथा ज्योति कोरंगा बड़ी पन्याली निवासी राजेंद्र सिंह कोरंगा की पुत्री है।बताते चले कि दोनो ही बागनाथ फुटबॉल एकेडमी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। दोनों खिलाड़ियों ने बीते 27 और 28 सितंबर को काशीपुर में आयोजित चयन ट्रायल में प्रतिभाग किया था।ट्रायल में सफल होने के बाद दोनों का चयन उत्तराखंड अंडर-17 बालिका फुटबॉल टीम में हुआ है।एकेडमी के कोच नीरज पांडेय का कहना है कि दोनों ही प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर जिले तथा एकेडमी का नाम रोशन करेंगी।
(uttarakhand football team)
यह भी पढ़ें- बधाई: उत्तराखंड के मनीष रमोला बने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में असिस्टेंट कमांडेंट….