Connect with us
Bollywood actor kunal pant of Pithoragarh marriage Uttarakhand

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: अभिनेता कुणाल पंत बंधे वैवाहिक जीवन में, भीमताल में लेखा के साथ लिए सात फेरे

kunal pant marriage Uttarakhand: मूल रूप से सीमांत जिले पिथौरागढ़ के जल क्षेत्र के रहने वाले हैं कुणाल, लेखा पुरोहित के साथ भीमताल में रचाई शादी….

kunal pant marriage Uttarakhand
उत्तराखण्ड निवासी बॉलीवुड अभिनेता, मॉडल, लेखक और निर्देशक कुणाल पंत वैवाहिक बंधन में बंध गए हैं। बीते दिनों उन्होंने पहाड़ की हसीन वादियों के बीच नैनीताल जिले के भीमताल में मुंबई की लेखा पुरोहित के साथ सात फेरे लिए। इस दौरान जहां उनके परिजनों ने काफी हर्षोल्लास के साथ इस शादी का मजा लिया वहीं फिल्म जगत के कई लोगों ने भी इस मौके पर शरीक होकर कुणाल पंत को बधाई दी। बता दें कि उनकी पत्नी लेखा पुरोहित मुम्बई में ही दृश्य प्रसार विपणन संबन्धित कम्पनी में कार्यरत हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की युवा गायिका ममता पवांर बंधने जा रही हैं विवाह के बंधन में, ढेर सारी शुभकामनाएं

Actor Kunal pant biography
आपको बता दें कि कुणाल पंत मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के थल तहसील क्षेत्र के कमद गांव के रहने वाले हैं। फिल्म सड्डा अड्डा, शैतान, वेब सिरीज शिक्षक, सीरियल सीआईडी, श्रीकांत बसीर, द ऑफिस के अलावा कई टीवी एड में काम कर चुके हैं। उनके चाचा उदय पंत जहां पूर्व गृह सचिव की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं वहीं वर्तमान में फिल्म निर्माण का कार्य कर रहे हैं।‌ बताते चलें कि उत्तराखंड की हसीन वादियों में शूट हुई कुणाल की नई हिंदी फिल्म अपना आकाश मार्च 2024 में रिलीज होगी।‌

यह भी पढ़ें- Pawan pahadi marriage: पवन पहाड़ी रंजना के साथ बंधे वैवाहिक जीवन में

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!