Connect with us
Chit Rumal 2 Gajendra Rana

उत्तराखण्ड लोकसंगीत

उत्तराखंड: युवा दिलों की धड़कन गजेंद्र राणा का धमाकेदार गीत चिट रुमाल 2 हुआ रिलीज……

Chit Rumal 2 Gajendra Rana: लोकगायक गजेन्द्र राणा का नया गीत हुआ रिलीज, विडियो में युवा अदाकारा नीरू बोरा और राहुल शर्मा की जोड़ी के शानदार अभिनय ने लगाए चार चांद…

Chit Rumal 2 Gajendra Rana
अपनी सुमधुर गायकी से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले उत्तराखण्डी लोकगायक गजेन्द्र राणा आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है। लोकगायक गजेन्द्र राणा का एक और नया पहाड़ी गीत चिट रूमाल 2 (मालुमाटी) चंदा पहाड़ी यूट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज हो गया है। गीत को जहां लोकगायक गजेन्द्र राणा ने स्वयं ही लिपिबद्ध किया है वहीं हमेशा की तरह उनकी मधुर आवाज लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। इसके साथ ही डीजे मौसम का मनमोहक संगीत गीत को और अधिक धमाकेदार बनाकर लोगों को थिरकने के लिए मजबूर कर रहा है।
यह भी पढ़ें- गढ़रत्न नेगी दा का नया गीत “भाबर नी जौंला” रिलीज होते ही छा गया…..

Gajendra Rana New Song
बात अगर लोकगायक गजेन्द्र राणा के इस नए गीत के विडियो की करें तो लोकगायक गजेन्द्र राणा के इस गीत में युवा अदाकारा नीरू बोरा और राहुल शर्मा की जोड़ी का शानदार अभिनय देखने को मिला है। गीत को अमित शर्मा द्वारा निर्देशित किया गया है जबकि एडिटर की भूमिका अंकित भट्ट ने निभाई है। बता दें कि लोकगायक गजेन्द्र राणा के इस गीत को दर्शकों का खासा प्यार मिल रहा है। गीत की लोकप्रियता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि महज चंद घंटों के भीतर जहां इसे हजारों लोगों द्वारा देखा जा चुका है वहीं अधिकांश लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रियाएं भी देखने को मिली है।

यह भी पढ़ें- यूट्यूब से क्यों हटाया गया इंदर आर्य का सुप्रसिद्ध गीत गुलाबी शरारा जिसने विदेशों में भी मचाई धूम

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड लोकसंगीत

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!