Connect with us
Lalit Mohan Joshi old song

उत्तराखण्ड लोकसंगीत

फौजी ललित मोहन जोशी और मीना राणा की जुगलबंदी में गाया 6 साल पुराना गीत हो रहा वायरल..

Lalit Mohan Joshi old song: सुप्रसिद्ध कुमाऊनी गायक फौजी ललित मोहन जोशी के इस गीत को लोकगायिका मीना राणा ने भी दी है अपनी मधुर आवाज, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, बन चुकी है 9000 से अधिक रील्स….

Lalit Mohan Joshi old song
ओ तू तो आसमाने की एक चांदनी छे मैं तो धरती को एक फूल छू बोल वाले इस खूबसूरत गीत पर इन दिनों काफी रील्स बन रही हैं और यह गीत भी तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया का दौर है जिसमें कोई भी गीत या वीडियो जब एक बार वायरल होनी शुरू हो जाती है तो वह काफी तेजी से रफ्तार पकड़ लेती है। गुलाबी शरारा तो खैर एक नया गीत था लेकिन लोक गायक फौजी ललित मोहन जोशी और गायिका मीना राणा द्वारा गाया गया यह गीत 6 साल पुराना है। सुर सुर बयाल नाम से निकले इस गीत को यूट्यूब पर लाख व्यूज हैं।
यह भी पढ़ें- Lalit Mohan joshi songs: लोकगायक फौजी ललित मोहन जोशी का बेहद खूबसूरत गीत पल्टन ड्यूटी हुआ रिलीज….

tu to aasman ki ek chandni Kumaoni song
आपको बता दें कि कंचन मेहता नाम की इंस्टा आईडी पर फौजी ललित मोहन जोशी के इस गीत पर एक वीडियो अपलोड किया था इसके बाद यह गीत बेहद वायरल होने लगा और अब तक इस पर 9000 से ऊपर रील्स बन चुकी हैं। काफी ज्यादा वायरल होने की वजह से आज की युवा पीढ़ी भी इस गाने को काफी पसंद कर रही है।

यह भी पढ़ें- Hinu vlogs uttarakhandi biography: बागेश्वर की हिनू कैसे बनी उत्तराखंड की मशहूर ब्लॉगर

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड लोकसंगीत

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!