Lalit Mohan joshi songs: लोकगायक फौजी ललित मोहन जोशी का बेहद खूबसूरत गीत पल्टन ड्यूटी हुआ रिलीज….
By
Lalit mohan joshi songs: सुप्रसिद्ध लोकगायक फौजी ललित मोहन जोशी का एक और खूबसूरत गीत हुआ रिलीज, ताजा हो गई ‘दूर बड़ी दूर बर्फीला डाना…’की यादें
बात जब भी देशप्रेम से ओतप्रोत कुमाऊंनी गीतों की होती है तो लोकगायक फौजी ललित मोहन जोशी के गीत खुद ब खुद जुबां पर उतर आते हैं। अपने सुमधुर गीतों से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले लोकगायक ललित मोहन जोशी का फौजी भाइयों को समर्पित एक और नया गीत ‘पलटन ड्यूटी ‘ बीते दिनों चांदनी इंटरप्राइजेज यूट्यूब चैनल के बैनर तले रिलीज हो गया है। हमेशा की तरह फौजी ललित मोहन जोशी के इस नए गीत को भी दर्शकों का खासा प्यार मिल रहा है। गीत को सुनकर फौजी ललित मोहन जोशी के सुप्रसिद्ध कुमाऊंनी गीत ‘दूर बड़ी दूर बर्फीले डाना…’ की यादें भी जेहन में ताजा हो रही है।
(Lalit mohan joshi songs)
यह भी पढ़ें- फौजी ललित मोहन जोशी का नया गीत रिलीज जो वाकई दिल छू जाए, लाखों व्यूज हुए पार
बता दें कि लोकगायक फौजी ललित मोहन जोशी के इस नए गीत को सुनील नाथ गोस्वामी ने अपने शब्दों में लिपिबद्ध किया है। गीत को चंदन के सुमधुर संगीत ने जहां बेहद मनमोहक बनाया है वहीं निशु उप्रेती एवं दिव्या नेगी के शानदार अभिनय ने गीत के विडियो की खूबसूरती में चार-चांद लगा दिए हैं। पहाड़ की हसीन वादियां में फिल्माएं गए दृश्यों के साथ ही फौजी भाइयों को देखकर सेना में तैनात अपनों की याद आ रही है। वीर रस के साथ ही पति-पत्नी की विरह वेदना से ओतप्रोत इस गीत को लोगों द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है। महज चंद दिनों के भीतर ही जहां इसे 27 हजार से अधिक लोगों द्वारा देखा जा चुका है वहीं सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर इस गीत की धुन एवं बोल पर बने रील्स शाट्स भी लोगों को बेहद पसंद आ रहे हैं।
(Lalit mohan joshi songs)
यह भी पढ़ें- निधि राणा और रमेश देवराड़ी ने पुलवामा शहीदो को समर्पित किया अपना यह गीत “ड्यूटी कश्मीर “
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
