Pithoragarh landslide today: पिथौरागढ के धारचूला मे बकरी चराने गए युवक की भारी भरकम पत्थर की चपेट में आने से मौत, परिवार मे पसरा मातम…….
Pithoragarh landslide today: उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में इन दिनों दर्दनाक हादसे अपना कहर तेजी से बरपा रहे है जिससे लोग काल का ग्रास बनते जा रहे है। एक तरफ जहाँ पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश के चलते भीषण गर्मी से कुछ हद तक राहत मिली है तो वहीं दूसरी ओर अधड के साथ तेज बारिश के कारण पहाड़ी से बोल्डर गिरने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है जो लोगों की मौत का कारण बन रही है। ऐसे ही एक दर्दनाक हादसे की खबर पिथौरागढ़ के धारचूला से सामने आ रही है जहां पर एक युवक की पहाड़ी से गिरे भारी भरकम पत्थर की चपेट में आने से मौत हो गई। इस दुखद घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: बदरीनाथ दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं के वाहन पर गिरा बोल्डर, दो की गई जिंदगी
Pithoragarh News Today
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला क्षेत्र के उमचिया गांव निवासी 32 वर्षीय अनिल सिंह पुत्र झुशाल सिंह बीते रोज बकरियों को चुगाने के लिए गम तोक चारागाह गए थे । बताया गया है कि इसी दौरान क्षेत्र में अचानक अधड के साथ तेज बारिश शुरू हो गई जिसके चलते पहाड़ी से एकाएक भारी भरकम बोल्डर गिरने लगे। जिनसे जान बचाने के लिए युवक भागने लगा तो बोल्डर की चपेट में आकर वह खाई में गिर गया। सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर युवक को खाई से निकाला और घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले गए लेकिन उमचिया पहुंचने से पहले ही युवक ने दम तोड़ दिया। इस घटना से अनिल सिंह की पत्नी समेत सभी परिजन गहरे सदमे में है। मृतक अनिल एक चार वर्षीय बच्ची के पिता थे। ग्राम पंचायत उमचिया की ग्राम प्रधान विसमती देवी ने प्रशासन से मृतक के परिवार को मुआवजा दिए जाने मांग की है और सामाजिक कार्यकर्ता हरेंद्र सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृतक अनिल सिंह का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के इन जिलों में आंधी तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी…