Prince Bora table tennis: अपनी इस जीत के साथ ही नेशनल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भी हुए प्रिंस, वर्तमान में हैं आठवीं कक्षा के छात्र…
Prince Bora table tennis
जहां एक ओर उत्तराखण्ड के होनहार युवा आज चहुंओर अपनी काबिलियत का परचम लहरा रहे हैं वहीं दूसरी ओर राज्य के नौनिहाल छात्र छात्राएं भी विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा से प्रतिद्वंद्वियों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। आए दिन हम आपको राज्य के इन होनहार युवाओं और प्रतिभाशाली नौनिहालों की सफलताओं से रू-ब-रू कराते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार छात्र से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने राज्य स्तरीय टेनिस प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले प्रिंस बोरा की, जिन्होंने न केवल राज्य स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल हासिल किया है बल्कि अपनी जीत के आधार पर अब वे नेशनल प्रतियोगिता के लिए भी क्वालीफाई हो गए है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- खटीमा की लक्ष्मी मेहता नजर आएंगी तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बनेंगी पोपटलाल की दुल्हनिया
Prince Bora Pithoragarh Uttarakhand
आपको बता दें कि प्रिंस, केंद्रीय विद्यालय मिर्थी में आठवीं कक्षा के छात्र हैं। उन्होंने यह अभूतपूर्व उपलब्धि देहरादून में आयोजित केंद्रीय विद्यालय के 53वें रीजनल खेलकूद प्रतियोगिता में हासिल की है। इसके साथ ही उन्होंने नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयनित होने का मुकाम भी हासिल किया है। बताया गया है कि नेशनल स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन तीन माह के पश्चात दिल्ली और चेन्नई में किया जाएगा। प्रिंस ने अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता एवं कोच को दिया है।
यह भी पढ़ें- बधाई: उत्तराखण्ड की स्नेह राणा बनी 10 विकेट हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला स्पिनर