Avinav bhardwaj kidnapping case almora: अल्मोड़ा के युवकों ने खौफनाक कांड रचकर जिओ फाइबर कंपनी के मैनेजर को किया अगवा, परिजनों से मांगी फिरौती की रकम, अब हुए गिरफ्तार….
Avinav bhardwaj kidnapping case almora: समूचे उत्तराखण्ड को कलंकित करने वाली खबर पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से सामने आ रही है। जहां अल्मोड़ा के तीन युवकों ने खौफनाक षड्यंत्र रचते हुए जिओ फाइबर कंपनी के मैनेजर को अगवा कर लिया। चलिए अब आपको यह पूरा मामला विस्तार से बताते हैं। गौरतलब है कि नए साल के दिन जिओ फाइबर कंपनी के मैनेजर अभिनव भारद्वाज का बदमाशों ने अपहरण कर लिया था जिसके बाद बदमाशों ने अभिनव को छोड़ने के बदले में उनके परिजनों से फिरौती की मांग की थी। बता दें कि पुलिस ने मामले की छानबीन कर मैनेजर को किडनैपर्स के चंगुल से छुड़ा लिया। पुलिस के अनुसार अपहरण में शामिल तीनों बदमाश उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले हैं। जिनमें से एक आरोपी को यूपी एसटीएफ के एनकाउंटर में गोली भी लगी है तथा अन्य दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़ें- Almora news live today: अल्मोड़ा में नाबालिक बच्ची के साथ युवक ने की दरिंदगी आरोपी गिरफ्तार
jio company manager kidnapping case almora बता दें कि जिओ फाइबर कंपनी के मैनेजर अभिनव भारद्वाज उत्तर प्रदेश के हाथरस गेट थाना क्षेत्र में रहते हैं। बताते चलें कि एक जनवरी को दिन में अभिनव भारद्वाज घर से सिकंद्राराऊ के लिए निकले थे। जिसके बाद से परिजनों का उनसे संपर्क नहीं हो पाया ना ही वह घर वापस लौटे परिजनों ने उनके बारे में पूछने के लिए कई परिचित लोगों से भी संपर्क किया,लेकिन किसी से भी उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद अभिनव की पत्नी ने उनके गुमशुदा होने की सूचना पुलिस को दी ।सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम अभिनव भारद्वाज की तलाश में जुट गई लेकिन पुलिस को कोई भी सफलता नहीं मिली। अभिनव कुमार के गुमशुदा होने की रात को लगभग 9 बजे अभिनव के परिजनों को एक अज्ञात नंबर से फोन आया फोन करने वाले व्यक्ति ने परिजनों से कहा कि अभिनव भारद्वाज उनके कब्जे में है और अभिनव भारद्वाज को छोड़ने के लिए परिजनों को उन्हें 20 लाख रुपए की फिरौती देनी होगी। इसके साथ ही उसने बताया कि वो दिल्ली के कुख्यात बदमाश टिल्लू ताजपुरिया गैंग का सदस्य है।
यह भी पढ़ें- Girish Bhandari journalist uttarakhand: उत्तराखंड युवा पत्रकार गिरीश भंडारी की गई जिंदगी
manager kidnapping case update almora इतना ही नहीं कॉल करने वाले बदमाश ने यह धमकी भी दी कि यदि परिजनों ने इस बारे में पुलिस को कुछ भी बताया तो अच्छा नहीं होगा।इसके बाद हाथरस पुलिस टीम और यूपी एसटीएफ ने साथ मिलकर बदमाशों को पकड़ने और मैनेजर अभिनव को उनके कब्जे से छुड़ाने का प्लान बनाया। पुलिस के द्वारा बनाए गए प्लान के अनुसार अभिनव भारद्वाज के परिजन फिरौती की रकम लेकर यूपी के मुरादाबाद पहुंचे और बदमाशों को फिरौती की रकम दी, परिजनों की ओर से बदमाशों को फिरौती देने के बाद यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट ने बदमाशों की कार का पीछा किया तथा मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में जिलाधिकारी आवास के पास बदमाशों की कार को घेर लिया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में चरम पर अपराध, बाइक सवार लुटेरों ने दिन दहाड़े महिलाओं से छीने चैन और कुंडल