Harshika Rikhari swarn Bharat Award: फिर राष्ट्रीय स्तर पर चमकी हल्द्वानी की नन्ही प्रतिभा, हर्षिका रिखाड़ी ने अपने नाम किया स्वर्ण भारत सम्मान….
Harshika Rikhari swarn Bharat Award उत्तराखंड की होनहार प्रतिभाएं आज चहुंओर अपनी काबिलियत का परचम लहरा रही है। बात अगर योग के क्षेत्र में असाधारण प्रदर्शन करने वाले उत्तराखण्ड के वाशिंदों की करें तो इनमें हल्द्वानी की नन्ही गुड़िया हर्षिका रिखाड़ी का नाम सबसे पहले आता है, जिन्होंने एक बार फिर योग के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर समूचे प्रदेश को गौरवान्वित होने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है। जी हां…. मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र की रहने वाली हर्षिका रिखाड़ी ने राष्ट्रीय स्तर पर एक और अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल कर ली है। हर्षिका ने India Proud Book of Records द्वारा आयोजित राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण भारत सम्मान का अवार्ड जीत कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से उन्होंने योग के क्षेत्र में समूचे उत्तराखण्ड का नाम भी पूरे देश में रोशन किया है।
यह भी पढ़ें- बधाई: हल्द्वानी की हर्षिका रिखाड़ी ने हासिल किया मैजिक बुक ऑफ रिकॉर्ड अवार्ड….
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत Harshika Rikhari Haldwani nainital National yoga competition:
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में हर्षिका रिखाडी के पिता भुवन रिखाड़ी ने बताया कि वह मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के देवलचौड बंदोबस्ती के रहने वाले है। उनकी बेटी हर्षिका ने बीते दिनों देश की राजधानी नई दिल्ली में इंडिया प्राउड ऑफ बुक रिकार्ड्स की ओर से आयोजित राष्ट्रीय स्तरीय योगा प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण भारत सम्मान अपने नाम किया है। उन्होंने यह बताया कि इससे पूर्व हर्षिका राष्ट्रीय स्तर पर Magic book Record Award एवं योग रत्न सम्मान अवॉर्ड भी हासिल कर चुकी है। बात अगर हर्षिका रिखाड़ी के मेडलों की करें तो इसकी फेहरिस्त काफी लंबी है। महज 8 वर्षीय नन्ही हर्षिका, अभी तक योग के क्षेत्र में लगभग 25 से ज्यादा मेडल और ट्रॉफी जीत चुकी हैं जिसमे 10 गोल्ड मेडल भी शामिल हैं । इतना ही नहीं वहीं अभी तक 5 बार राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर कई गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुकी है।
यह भी पढ़ें- बधाई: हल्द्वानी की हर्षिका रिखाड़ी ने ट्रेडिशनल और आर्टिस्टिक योगा में जीते दो गोल्ड मेडल