Connect with us
Ravi Bisht my 11circle almora crorepati uttarakhand
Image Social media (Ravi Bisht my 11circle)

UTTARAKHAND NEWS

उत्तराखंड: होटल में काम करने वाले रवि बिष्ट की My11 Circle से चमकी किस्मत बने करोड़पति…

Ravi Bisht My 11Circle Almora: रवि बिष्ट ने बस में बैठ कर ही बदल दी अपनी किस्मत बने करोड़पति 

Ravi Bisht My 11Circle Almora: वैसे तो जुआ खेलने और सट्टा लगाने की सलाह किसी को नहीं दी जाती है क्योंकि यह खेल ऐसा है जब इसमें हजारों लोग डूबते हैं तब जाकर किसी एक की किस्मत चमकती है लेकिन आजकल क्रिकेट फेंटेसी लीग कई युवाओं की किस्मत चमका रही है। इसी से जुड़ी एक खबर उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है। अल्मोड़ा के रवि बिष्ट की my 11circle से किस्मत चमक गई है जी हां उन्होंने विगत रात्रि आईपीएल में अपनी टीम बनाकर 3 करोड रुपए एक तर कर एक बुलेट और मोबाइल फोन जीता है।

यह भी पढ़िए: रुद्रप्रयाग के मनोज पांडे dream11 से बने करोड़पति 

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले के ग्राम डुंगरा, तोक चौणी, तहसील भनोली, निवासी रवि बिष्ट पुत्र नंदन सिंह बिष्ट दिल्ली में एक होटल में सैफ का काम करते हैं। बताते चलें कि रवि बिष्ट ने My 11circle  में विगत रात्रि आई पी एल में रॉयल चैलेंजर बंगलुरू व कोलकत्ता नाइट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले में अपनी टीम बनाकर 3 करोड़ रुपये, एक थार कार, एक बुलेट व मोबाइल फोन जीता है। इसके बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बताया गया है कि बीते रात्रि रवि गांव से दिल्ली जा रहे थे और गाड़ी में बैठे बैठे ही रवि ने My11 Circle में टीम बनाई। रविवार सुबह जब लोगों ने उन्हें करोड़पति बनने की बधाई दी तब उन्हें इस उपलब्धि की जानकारी मिली। सबसे खास बात यह है कि उन्हें थार, बुलेट व मोबाइल गिफ्ट कर दिया है । जबकि 3 करोड़ में से 30 फीसदी आयकर कटौती के बाद उन्हें 2.10 करोड़ रुपये मिलेंगे। आपको बता दें कि रवि का परिवार बेहद मध्यम वर्गीय है। उनके पिता गांव में मेहनत मजदूरी करते हैं जबकि माँ गृहणी है। इसके साथ ही रवि के एक भाई ने अभी हाल ही में पॉलिटेक्निक किया है।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!