Garvit Dasila suicide case: परीक्षा परिणामों में असफल होने पर किशोर ने ले ली खुद की जिंदगी, सुसाइड नोट में पिता से मांगी माफी….
Garvit Dasila suicide case: उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ जिले से एक बेहद हृदयविदारक खबर सामने आ रही है जहां एनडीए परीक्षा में असफल होने पर किशोर ने आत्मघाती कदम उठा लिया। बता दें कि यह पूरा मामला पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट तहसील क्षेत्र का है, जहां एक 19 वर्षीय किशोर ने पिता की लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। घटनास्थल पर मिले सुसाइड नोट में मृतक ने इसका कारण एनडीए परीक्षा में मिली असफलता को बताया है। इस घटना से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं घटना से समूचे क्षेत्रवासी भी स्तब्ध है।
Garvit Dasila didihat Pithoragarh NDA exam result अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट तहसील क्षेत्र के गोलथल हाटथर्प निवासी दीपक डसीला ठेकेदारी का कार्य करते हैं। उनके बड़े बेटे गर्वित, घोड़ाखाल सैनिक स्कूल से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत बीते एक वर्ष से दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। उसने एनडीए की परीक्षा भी दी थी। बताया गया है कि बीते दस दिन पहले ही वह दिल्ली से अपने गांव आया था। बीते 28 अप्रैल को आए एनडीए परीक्षा के परिणामों में उसे असफलता मिली, संभवतः इसी कारण वह तनाव में आ गया। गर्वित ने चार पन्नों का एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें गर्वित ने इस असफलता को आत्महत्या का कारण बताने के साथ ही उम्मीदों पर खरा ना उतर पाने के लिए अपने पिता से क्षमा भी मांगी है। इसके साथ उसने इस सुसाइड नोट में लिखा है कि वह कई बार अपने परिवार के अपमान का कारण बन चुका है, वह ऐसी जिंदगी नहीं जीना चाहता इसलिए यह कदम उठा रहा है साथ ही उसने अपने शव को दफनाने की अंतिम इच्छा भी जाहिर की है। उसने लिखा है कि मरने के बाद उसके शव का दास संस्कार न किया जाए यह उसकी व्यक्तिगत इच्छा है। यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: अग्निवीर भर्ती में असफल होने पर पहाड़ में युवक ने जहर खाकर दी अपनी जान
didihat Pithoragarh suicide case news today बताया जा रहा है कि बीते गुरुवार की सुबह के करीब तीन बजे के आसपास गर्वित ने खुद को अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक से गोली मार ली। परिजनों को घटना का पता तब चला, जब गुरूवार सुबह साढ़े सात बजे तक भी गर्वित ने अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोला। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने पर भी जब भीतर से कोई उत्तर नहीं मिला तो परिजनों ने आनन-फानन में दरवाजा तोड़कर जैसे ही घर के अंदर प्रवेश किया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। कमरे में गर्वित खून से लथपथ पड़ा था और उसकी सांसें भी थम चुकी थी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। यह भी पढ़ें- Almora News live: इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में फेल होने पर छात्र ने जीवन लीला की समाप्त…
सुनील चंद्र खर्कवाल पिछले 8 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। वे राजनीति और खेल जगत से जुड़ी रिपोर्टिंग के साथ-साथ उत्तराखंड की लोक संस्कृति व परंपराओं पर लेखन करते हैं। उनकी लेखनी में क्षेत्रीय सरोकारों की गूंज और समसामयिक मुद्दों की गहराई देखने को मिलती है, जो पाठकों को विषय से जोड़ती है।