Connect with us
Kainchi Dham bypass news
सांकेतिक फोटो Kainchi Dham bypass news

UTTARAKHAND NEWS

Good news: कैंची धाम बाईपास की राह हुई आसान, केंद्र से मिली सैद्धांतिक स्वीकृति

Kainchi Dham bypass news: कैंची धाम बाईपास को मिली मंजूरी, अब जाम से मिलेगी राहत — 19 किमी मार्ग में बनेगा पुल, निर्माण कार्य प्रगति पर

Kainchi Dham bypass news: उत्तराखंड के विश्वप्रसिद्ध आध्यात्मिक स्थल कैंची धाम तक जाने वाला सफर अब और सुगम होने वाला है। केंद्र सरकार ने कैंची धाम बाईपास परियोजना के लिए वन भूमि हस्तांतरण को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। यह निर्णय श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आया है, जो लंबे समय से ट्रैफिक जाम की समस्या से जूझ रहे हैं।
19 किलोमीटर लंबे मोटर मार्ग में सेतु भी बनेगा
कुल 19 किलोमीटर लंबे कैंची धाम बाईपास मोटर मार्ग के तहत शिप्रा नदी पर एक सेतु (पुल) का निर्माण भी प्रस्तावित है। इस मार्ग के पहले 8 किलोमीटर हिस्से के चौड़ीकरण और डामरीकरण के लिए 1214.71 लाख रुपये की राशि लोक निर्माण विभाग को जारी कर दी गई है और इस हिस्से का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है।
यह भी पढ़ें- Good News: रामनगर बेतालघाट मार्ग बनेगा टू लेन डेढ़ घंटे में तय होगा कैंची धाम का सफर

Kainchi Dham bypass update शेष 11 किलोमीटर के लिए वन भूमि हस्तांतरण को मिली मंजूरी

मोटर मार्ग के बचे हुए 11 किलोमीटर हिस्से में 11.04 हेक्टेयर वन भूमि आती है। इसके हस्तांतरण का प्रस्ताव राज्य सरकार द्वारा तैयार कर पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय को ऑनलाइन भेजा गया था, जिसे अब सैद्धांतिक मंजूरी प्राप्त हो गई है। इससे अब इस हिस्से के निर्माण में आ रही रुकावटें दूर हो सकेंगी। आपको बता दें कि राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्ष 2023 में कैंची धाम के आसपास एनएच 109 में वर्ष-2023 में कैंची बाइपास मोटर मार्ग निर्माण की घोषणा की थी। उन्होंने यह घोषणा वाहनों के दबाव व जाम के दृष्टिगत सुगम व सुरक्षित यातायात को दृष्टिगत रखते हुए की थी।
यह भी पढ़ें- नैनीताल : कैंची धाम बाईपास पर बनेगी 325 मीटर लंबी सुरंग मिल चुकी है केंद्र से मंजूरी

श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को मिलेगी बड़ी राहत uttarakhand Kainchi Dham bypass news today

हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन के लिए कैंची धाम पहुंचते हैं। त्योहारी और पुण्यतिथि के अवसरों पर यहां भारी भीड़ उमड़ती है, जिससे मुख्य मार्ग पर घंटों लंबा जाम लग जाता है। बाईपास के निर्माण से यातायात दबाव कम होगा और श्रद्धालुओं को सीधा और निर्बाध मार्ग मिल सकेगा।
क्षेत्रीय विकास को मिलेगा बढ़ावा
इस बाईपास के निर्माण से ना सिर्फ श्रद्धालुओं की आवाजाही आसान होगी, बल्कि इससे पर्यटन, स्थानीय व्यापार और रोजगार के नए अवसर भी उत्पन्न होंगे। सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले यात्रा सीजन से पहले इस मार्ग के प्रमुख हिस्से को तैयार कर जनता के लिए खोल दिया जाए।
यह भी पढ़ें- नैनीताल: कैंची धाम के लिए बनेगा बाईपास 12.14 करोड़ की धनराशि हुई मंजूर

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!