Connect with us
Uttarakhand bhukamp news today nepal earthquake
फोटो सोशल मीडिया Uttarakhand bhukamp news today

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand earthquake today: उत्तराखण्ड की धरती डोली भूकंप के तेज झटको से नेपाल था केन्द्र

Uttarakhand bhukamp news today nepal earthquake: आधी रात को भूकंप के तेज झटकों से डोल उठी धरती, नेपाल से उत्तर प्रदेश तक महसूस किए गए झटके, कुमाऊं में भी घरों से बाहर दौड़े लोग..

Uttarakhand bhukamp news today nepal earthquake: भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील उत्तराखण्ड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। जी हां… भूकंप के ये तेज झटके आंधी रात को डेढ़ बजे के आसपास महसूस किए गए हैं। दरअसल शुक्रवार 23 म‌ई को रात करीब 1:48 बजे (भारतीय समयानुसार 1:33 बजे) उत्तराखण्ड के सीमावर्ती नेपाल में धरती भूकंप के झटको से डोल उठी, जिसके झटके उत्तराखंड के चम्पावत, पिथौरागढ़, उधमसिंह नगर आदि नेपाल की सीमा से सटे जिलों के साथ ही अल्मोड़ा, बागेश्वर और नैनीताल जिलों में भी महसूस किए गए। उत्तराखण्ड में भूकंप के ये तेज झटके चम्पावत, लोहाघाट, टनकपुर, पिथौरागढ़, धारचूला, किच्छा, सितारगंज, खटीमा, हल्द्वानी, नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर आदि क्षेत्रों में महसूस किए गए हैं। इसके अतिरिक्त बरेली, रामपुर सहित उत्तर प्रदेश के भी क‌ई जिलों में भूकंप के झटके महसूस होने की जानकारी सामने आई है। भूकंप के तेज झटके महसूस होने से लोग आधी नींद में ही घरों से बाहर की ओर दौड़ पड़े। आधी रात को आए इन भूकंप के झटको की गूंज सोशल मीडिया पर भी सुनाई दी, और लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया से अपने सोशल मीडिया के दोस्तों को रूबरू कराया।

यह भी पढ़ें- Uttarakhand earthquake bhukamp today: नेपाल में आया भूकंप तेज झटकों से डोला उत्तराखण्ड

uttarakhand bhukamp earthquake today nepal border इस संबंध में राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre for Seismology) ने भी भूकंप की पुष्टि करते हुए बताया कि रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 4.3 मैग्नीट्यूड मापी गई है। भूकंप का केंद्र सुदूर पश्चिमी नेपाल के डडेलधुरा जिले से 21 किमी उत्तर पश्चिम में Lat: 29.36 N, Long: 80.44 E पर बैतड़ी के पास बताया गया है जबकि इसकी गहराई जमीन की सतह से 10 किमी0 नीचे बताई गई है। खबर लिखे जाने तक किसी के हताहत होने या बड़े नुकसान की कोई सूचना नहीं है। उत्तराखण्ड में भूकंप से प्रभावित जिलों में, संबंधित जिला प्रशासन द्वारा सभी तहसीलों के आला अधिकारियों से तात्कालिक स्थिति की जानकारी मांगी गई है। आपको बता दें कि इससे पहले दो दिन पूर्व ही पश्चिमी नेपाल के कास्की जिले में दोपहर दो बजे के आसपास 4.7 तीव्रता का भूकंप आया था. राष्ट्रीय भूकंप निगरानी एवं अनुसंधान केंद्र के अनुसार, इस भूकंप का केंद्र काठमांडू से लगभग 250 किलोमीटर दूर कास्की जिले के सिनुवा क्षेत्र में था।
यह भी पढ़ें- Uttarkashi earthquake Today: उत्तरकाशी में भूकंप के झटकों से डोली धरती…

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!