Connect with us
Shruti Aswal Navy Lieutenant
फोटो सोशल मीडिया Shruti Aswal Navy Lieutenant

UTTARAKHAND NEWS

बागेश्वर

बधाई: बागेश्वर की श्रुति असवाल बनी भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट बढ़ाया परिजनों का मान

Shruti Aswal Navy Lieutenant: भारतीय नौसेना में बागेश्वर की श्रुति असवाल बनीं लेफ्टिनेंट, माता-पिता ने पासिंग आउट परेड में लगाए स्टार

Shruti Aswal Navy Lieutenant: उत्तराखंड की पर्वतीय क्षेत्र की रहने वाली एक और बेटी ने देश की सेवा के लिए नया मुकाम हासिल किया है। बागेश्वर नगर के मजियाखेत सैंज निवासी श्रुति असवाल ने भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट का ओहदा प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। शनिवार को केरल में हुई पासिंग आउट परेड के दौरान जब उनके माता-पिता ने बेटी के कंधों पर स्टार लगाए, तो वह पल हर किसी के लिए गर्व से भरा था।
यह भी पढ़ें- कौन है उत्तराखण्ड की नेहा भंडारी जिन्होंने आपरेशन सिंदूर के दौरान खदेड़ी थी पाकिस्तानी सेना

Shruti Aswal Navy Lieutenant Bageshwar आपको बता दें कि श्रुति के परिवार का सैन्य पृष्ठभूमि से जुड़ाव रहा है। उनके पिता किशोर असवाल स्वयं भी नौसेना से सेवानिवृत्त हैं, जबकि उनकी मां अनीता असवाल एक समर्पित गृहिणी हैं। मामा सुरेन्द्र खेतवाल, जो पूर्व जिला पंचायत सदस्य हैं, ने मीडिया से बातचीत में बताया कि श्रुति बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रही हैं और उनका सपना हमेशा से वर्दी पहन देश की सेवा करने का रहा।
यह भी पढ़ें- बधाई: अल्मोड़ा की प्रियंका राणा बनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट सैन्य परिवार से रखती है ताल्लुक

Shruti Aswal Bageshwar Lieutenant बताते चलें कि श्रुति की स्कूली शिक्षा केरल में ही हुई। इंटरमीडिएट के बाद उन्होंने बेंगलुरु से बीटेक किया और इसके पश्चात सीडीएस परीक्षा उत्तीर्ण कर नौसेना प्रशिक्षण केंद्र, केरल से सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त किया। अब वह भारतीय नौसेना में लेफ्टिनेंट के रूप में सेवाएं देने को तैयार हैं। बता दें कि श्रुति का एक भाई भी बेंगलुरु में इंजीनियर है। बेटी की सफलता से उनके पूरे परिवार और गांव में हर्ष का माहौल है। रिश्तेदारों और परिचितों में बधाई देने वालों का तांता लगा है। श्रुति की यह उपलब्धि न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे उत्तराखंड के लिए प्रेरणा है।
यह भी पढ़ें- बधाई: पिथौरागढ़ के गिरीश पैंतोला सिपाही से बनेंगे लेफ्टिनेंट ACC परीक्षा में हासिल की 11वीं रैंक

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND NEWS

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top