Lata bora Bageshwar scooty accident: बागेश्वर में भयावह सड़क हादसा, वन दरोगा की परीक्षा देकर लौट रही छात्रा की हादसे में मौत, परिवार का थी इकलौता सहारा….
Lata bora Bageshwar scooty accident: उत्तराखण्ड के पर्वतीय जिलों में हो रहे लगातार सड़क हादसे एक गंभीर चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। खासतौर पर बरसात के मौसम में इनमें हमेशा बेतहाशा वृद्धि देखने को मिलती रहती है। आज ऐसी ही एक हृदयविदारक खबर राज्य के बागेश्वर जिले से सामने आ रही है, जहां वन दरोगा का पेपर देकर लौट रही एक होनहार छात्रा की ज़िंदगी भयावह सड़क हादसे में चली गई। बताया गया है कि यह भयावह सड़क हादसा बहुली के पास उस वक्त घटित हुआ जब छात्रा वन दरोगा की लिखित परीक्षा देकर अपने साथियों के साथ स्कूटी से घर लौट रही थी।
स्कूटी संख्या UK-02-B-1648 हुई दुर्घटनाग्रस्त garur Bageshwar road scooty accident
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त लता अपने चचेरे भाई संजय बोरा और सहेली काजल के साथ स्कूटी संख्या UK-02-B-1648 पर सवार थी। तीनों सुबह बागेश्वर परीक्षा देने पहुंचे थे। परीक्षा संपन्न होने के बाद दोपहर लगभग दो बजे जब वे वापस गरुड़ की ओर लौट रहे थे, तभी बहुली के पास स्कूटी फिसलकर सड़क से नीचे जा गिरी। इस दुर्घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सभी को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने लता बोरा को मृत घोषित कर दिया। जबकि संजय और काजल का उपचार अस्पताल में जारी है। यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: टिहरी में तैनात पीआरडी जवान रोशन प्रसाद नौटियाल का शव हुआ बरामद
इकलौती संतान थी लता, पहले ही पिता को खो चुकी थी Bageshwar scooty accident van daroga exam paper today
बताया गया है कि मृतका लता बोरा, जिनखोला (गरुड़) निवासी चंदन बोरा की पुत्री थीं और अपने परिवार की इकलौती संतान थीं। उनके पिता का पहले ही निधन हो चुका था। लता ही परिवार की एकमात्र उम्मीद थीं। उनकी असमय मौत ने पूरे परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया है। क्षेत्रवासियों में भी इस घटना को लेकर दुख और चिंता का माहौल है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में स्कूटी के अनियंत्रित होने और एक अन्य वाहन से टकराने की बात सामने आई है।