Connect with us
Uttarkashi rain news today
फोटो सोशल मीडिया Uttarkashi rain news today

UTTARAKHAND NEWS

उत्तरकाशी में रूपिन नदी में समाई जीप, छत पर चढ़ गया चालक Uttarkashi rain news today

Uttarkashi rain news today: रूपिन नदी में फंसी जीप, छत पर चढ़कर बची ड्राइवर की जान…

Uttarkashi rain news today: उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले में बीती रात से ही मौसम का कहर जारी है। कुल मिलाकर यहां आफत की बारिश अपना कहर बरपा रही है। बीती रात जहां यमुनोत्री क्षेत्र में बादल फटने से भारी तबाही देखने को मिली है वहीं अब रविवार शाम मोरी विकासखंड की लिवाड़ी–फीताड़ी सड़क पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब लगातार बरसात से गीला हुआ कच्चा किनारा भरभराकर टूटकर गिर पड़ा जिससे एक मैक्स जीप सीधे उफनती रूपिन नदी में समा गई। बताया गया है कि घटना के वक्त गाड़ी में केवल चालक राजू सवार था। इस विषम परिस्थितियों में भी चालक राजू ने अपना धैर्य और साहस नहीं खोया और सूझबूझ दिखाते हुए बहती गाड़ी की छत पर छलांग लगा दी और किनारे खड़े ग्रामीणों से मदद की गुहार लगाई। जिससे उसकी जान बच गई अन्यथा हादसे का परिणाम और भी अधिक भयावह होता।

यह भी पढ़ें- Rudraprayag में टूटा पुल जान जोखिम में डाल परीक्षा देने पहुंचे युवा Uttarakhand rain PCS Exam

रस्सी का फंदा बना जीवन-रेखा uttarakhand rain news today

बताया गया है कि राजू की चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कुछ ही मिनटों में लंबी रस्सी का इंतज़ाम किया। और सामूहिक एकता का परिचय देते हुए आखिरकार राजू को नदी की तेज लहरों के बीच से सुरक्षित खींच लिया। घटना की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ और पुलिस जब तक मौके पर पहुँचीं, रेस्क्यू पूरा हो चुका था। प्रशासन ने वाहन को रस्सियों से बांधकर आगे बहने से रोका है और जलस्तर घटते ही क्रेन मँगवाकर बाहर निकालने की तैयारी है।
यह भी पढ़ें- CharDham Yatra News: उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर 24 घंटे के लिए लगी रोक रहें सावधान!

शनिवार रात बादल-फटने की मार: दो शव, सात लापता Uttarkashi cloud burst today

गौरतलब हो कि इस हादसे से कुछ घंटे पहले ही यमुनोत्री हाईवे के सिलाई बैंड क्षेत्र में बादल फटने से भयानक मलबा आ गिरा। दो लोगों की जान जा चुकी है; सात अब भी लापता हैं। एनडीआरएफ की टीमें लगातार खोजबीन कर रही हैं, मगर भूस्खलन और रुक-रुक कर हो रही बारिश ने राहत कार्य बेहद मुश्किल बना दिया है।
यह भी पढ़ें- Uttarkashi Cloud Burst: उत्तरकाशी बड़कोट में फटा बादल 9 मजदूर लापता

रेड अलर्ट: 29-30 जून भारी बरसात, चारधाम यात्रा अस्थायी रूप से रोकी

बताते चलें कि उत्तराखंड मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी और पौड़ी में “बहुत भारी वर्षा” की संभावना जताई है। एहतियातन सरकार ने 29 जून और 30 जून को चारधाम यात्रा रोक दी है। यमुनोत्री मार्ग बंद है; अन्य तीन धामों की ओर बढ़ रहे श्रद्धालुओं को भी सुरक्षित शेल्टरों में रोका गया है। प्रशासन का दावा है कि भोजन-पानी और चिकित्सकीय व्यवस्था उपलब्ध कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather Update IMD: उत्तराखंड में 3 जुलाई तक बारिश का भारी अलर्ट जारी

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!