kotdwar Najibabad highway news: उत्तराखण्ड में भारी बारिश ने मचाई तबाही, कोटद्वार-नजीबाबाद NH-534 दो जगह ध्वस्त, यात्रियों को हो रही भारी दिक्कतें…
उत्तराखण्ड में बीते दो दिनों से हो रही भारी मूसलाधार बारिश से जनजीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश से मलवा आने, सड़क बहने के कारण कई संपर्क मार्गो पर यातायात बाधित हो गया है। ऐसी ही एक खबर राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है जहां कोटद्वार नजीबाबाद हाईवे एनएच संख्या 534 दो जगह ध्वस्त हो गया है। इतना ही नहीं नजीबाबाद मार्ग पर खैरा ढाबा के पास बरसाती नाले में आए उफान से निर्माणाधीन पुल के नीचे बनाया गया वैकल्पिक मार्ग भी बह गया है। इसके अतिरिक्त मेरठ-पौड़ी हाईवे एनएच संख्या 119 पर भी तेज बहाव के साथ बरसाती नाला आने से दो स्थानों पर सड़क ध्वस्त हो गई। जिससे कोटद्वार से नजीबाबाद होकर दिल्ली देहरादून मेरठ जाने वाली यात्रियों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ें- उत्तरकाशी में रूपिन नदी में समाई जीप, छत पर चढ़ गया चालक Uttarkashi rain news today
हाइवे बंद होने से थमे रोडवेज बसों के पहिए, खड़ी रही कोटद्वार बस स्टेशन में kotdwar Najibabad highway closed
अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार कोटद्वार-नजीबाबाद के बीच दो जगहों पर हाईवे पूरी तरह ध्वस्त होने से यातायात ठप हो गया। आपको बता दें कि बीते रविवार को जहां सुखरो पुल और जाफराबाद पुलिस चौकी के बीच भी रास्ता कटने से हाईवे का यातायात बंद हो गया था वहीं सोमवार को खैरा ढाबा के पास बरसाती नाले में आए उफान से निर्माणाधीन पुल के नीचे बनाया गया वैकल्पिक मार्ग बह जाने से स्थिति और भी अधिक गंभीर हो गई। हाईवे के दो जगह ध्वस्त हो जाने से सड़क के दोनों ओर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। सड़कें बंद होने से टैक्सी कार आदि प्राइवेट वाहनों के साथ ही रोडवेज बसों के पहिये थम गए, जिससे सैकड़ों यात्री परेशान हुए। बताया गया है कि कोटद्वार से नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, जयपुर, पटियाला, चंडीगढ़ और अमृतसर के लिए चलने वाली सभी बसें सुबह 10:30 बजे से देर शाम तक बस अड्डे पर ही खड़ी रहीं।
यह भी पढ़ें- Rudraprayag में टूटा पुल जान जोखिम में डाल परीक्षा देने पहुंचे युवा Uttarakhand rain PCS Exam
डायवर्ट किए गए प्रमुख रूट kotdwar Najibabad merath pauri highway route divert
पुलिस प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए कई प्रमुख रूटों को डायवर्ट कर दिया है। हालांकि इन वैकल्पिक मार्गों से केवल हल्के वाहनों को ही गुजारा जा रहा है और अभी भी रोडवेज बसों सहित सभी प्रकार के भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः बाधित है। आपको बता दें कि हरिद्वार और देहरादून जाने वाले वाहनों को वाया दुगड्डा, यमकेश्वर, लक्ष्मण झूला होकर जबकि बिजनौर, मेरठ, दिल्ली, एनसीआर, पंजाब और हरियाणा जाने वाले वाहनों को वाया दिल्ली फार्म, लालवाला होकर डायवर्ट किया गया। ऐसे में यदि आप भी इन दिनों कोटद्वार से दिल्ली देहरादून की यात्रा करने की सोच रहे हैं तो इन्हीं मार्गों का प्रयोग करना बेहतर होगा अन्यथा आपको भी मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Weather Update IMD: उत्तराखंड में 3 जुलाई तक बारिश का भारी अलर्ट जारी