Connect with us
Kailash chandra pandey van daroga missing Bageshwar
फोटो सोशल मीडिया kailash chandra pandey van daroga missing Bageshwar

UTTARAKHAND NEWS

बागेश्वर में तैनात वन दरोगा कैलाश पांडे लापता, 4 दिनों से कोई पता नहीं Bageshwar van daroga

Kailash chandra pandey Van daroga missing Bageshwar: तीन जुलाई को घर से आफिस जाने की बात कहकर निकले थे वन दरोगा, 4 दिनों से नहीं मिली कोई खबर….

kailash chandra pandey van daroga missing Bageshwar: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले से एक बड़ी हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है जहां वन विभाग में तैनात एक कर्मचारी का बीते चार दिनों से अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है। लापता कर्मचारी का नाम कैलाश चंद्र पांडे के बताया गया है। वे वन दरोगा के पद पर कार्यरत थे। काफी खोजबीन के बाद भी जब उनका कोई पता नहीं चला तो हैरान परेशान परिजनों ने थक-हारकर पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। परिजनों ने पुलिस एवं विभाग के साथ ही सोशल मीडिया पर आम जनमानस से भी मदद की गुहार लगाई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: 4 दिन जमकर बरसेंगे मेघ भारी बारिश का अलर्ट जारी uttarakhand weather rain alert

Bageshwar missing van daroga news today अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक बागेश्वर के प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय में नियुक्त वन दरोगा 55 वर्षीय कैलाश चंद्र पांडे की आखिरी बार तीन जुलाई की सुबह आठ बजे अपने परिवार से बात हुई थी, उस दौरान वो अपने घर से आफिस जाने की बात कहकर निकले थे। उसके बाद उनसे परिजनों का कोई संपर्क नहीं हो पा रहा हैं। बताया जा रहा है कि उनकी स्कूटी वाहन संख्या UK02B2069, पगना के सप्तेश्वर के पास मिली है। घटना के सामने आने के बाद वन दरोगा के पुत्र रुद्रा पांडे ने पुलिस से पिता को खोजने की मांग की है। जिसके बाद वन विभाग, पुलिस तथा स्वजन आदि लगातार खोजबीन कर रहे हैं। इस संबंध में लापता वन दरोगा के परिजनों ने जिलाधिकारी से भी खोजबीन की गति बढ़ाने एवं उनको ढूंढने के लिए हेलीकॉप्टर एवं ड्रोन का उपयोग करने की मांग की है।

अगर किसी को उनके संबंध में कोई जानकारी मिलती है तो कृपया इस नंबर पर जानकारी देने की कृपा करें।
9897649200
यह भी पढ़ें- पौड़ी जिला पंचायत में 75 लाख का सफाई घोटाला 3 सदस्यीय जांच समिति गठित Pauri sanitation scam

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!