Uttarkashi Earthquake News: दोपहर 1 के आसपास महसूस किए गए भूकंप के ये झटके, जखोल के जंगलों में बताया गया है केंद्र….
Uttarkashi Earthquake News: उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां मंगलवार दोपहर को एक बार फिर धरती भूकंप के झटको से डोल उठी है। बताया गया है कि भूकंप के ये झटके उत्तरकाशी जनपद में दोपहर 1 बजकर 7 मिनट पर महसूस किए गए जिसकी पुष्टि उत्तराखण्ड आपदा कंट्रोल रूम और राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Center for Seismology – NCS) ने की है। हालांकि अभी तक भूकंप से किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई भी अप्रिय खबर, जिले के किसी भी क्षेत्र से सामने नहीं आई है। एहतियाती तौर पर प्रशासन ने सभी तहसीलों से भूकंप से हुए नुकसान की रिपोर्ट तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। यह भी पढ़ें- Earthquake in Nepal: भूकंप के तेज झटकों से डोल उठी नेपाल की धरती…
Uttarkashi mori bhukamp earthquake news today राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र मोरी तहसील क्षेत्र के ग्राम जखोल के जंगलों में 31.22 उत्तरी अक्षांश और 78.22 पूर्वी देशांतर पर जमीन की सतह से 5 किमी गहराई में बताया गया है जबकि इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 मैग्नीट्यूड मापी गई है। आपको बता दें कि भूकंप के तीव्रता कम होने से भले ही ये हल्के झटके काफी कम समय के लिए महसूस किए गए परंतु दहशत में आए लोग न केवल सारे काम-धाम छोड़कर अपने घरों से बाहर की ओर दौड़ पड़े बल्कि इसकी गूंज सोशल मीडिया पर भी सुनाई दी। सोशल मीडिया पर लोगों ने भूकंप के झटके महसूस होने की पुष्टि करते हुए अपनी प्रतिक्रिया साझा की है।