Agniveer bharti Rally Ranikhet 2025: रानीखेत में 11 से 17 अगस्त तक अग्निवीर भर्ती रैली, देशभर से उमड़ेंगे युवा
Agniveer bharti Rally Ranikhet 2025: भारतीय सेना के अग्निपथ योजना के तहत देशसेवा का सपना देख रहे उत्तराखंड सहित देशभर के युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका सामने आया है। जी हां…. आगामी 11 से 17 अगस्त 2025 तक कुमाऊं रेजीमेंट सेंटर मुख्यालय रानीखेत में अग्निवीर कोटा भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान न केवल उत्तराखंड बल्कि देश के कई राज्यों के अभ्यर्थी रैली में शामिल होकर सेना में शामिल होने की उम्मीद के साथ पहुंचेंगे। कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर के भर्ती अधिकारी कार्यालय के अनुसार इस भर्ती रैली का आयोजन रानीखेत के ऐतिहासिक सोमनाथ ग्राउंड में किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- पिथौरागढ़: बेरीनाग में देवरानी बनी प्रधान, जेठानी बनी BDC ग्रामीणों के दिल में बसा है ये परिवार
11 अगस्त को स्थानीय युवाओं की दौड़, 13 को दौड़ेंगे अन्य राज्यों के युवा Indian Army Recruitment bharti Rally 2025 Uttarakhand
रैली की शुरुआत 11 अगस्त को उत्तराखंड के सभी जिलों से आने वाले युवाओं की दौड़ से होगी। पहले दिन केवल उन्हीं अभ्यर्थियों को भाग लेने की अनुमति होगी, जिनका नाम राज्य के स्थानीय कोटे में शामिल है। इस दिन जनरल ड्यूटी जीडी के लिए भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। दौड़ और प्रारंभिक शारीरिक परीक्षण में सफल रहे अभ्यर्थियों के दस्तावेज़ों की जांच 12 अगस्त को की जाएगी। जबकि 13 अगस्त को रैली में उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, दिल्ली, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और पूर्वोत्तर राज्यों से आने वाले युवाओं को जीडी के लिए दौड़ में शामिल होने का अवसर मिलेगा। युवाओं को शारीरिक दक्षता साबित करने के साथ-साथ निर्धारित दस्तावेज़ प्रस्तुत करने होंगे।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: कक्षा 1 में प्रवेश को लेकर बड़ा अपडेट 6 साल पूरे होने पर जुलाई में होगा एडमिशन
अंतिम तीन दिन: विभिन्न पदों एवं वर्गों के लिए होगा भर्ती रैली का आयोजन KRC HQ Ranikhet army relation Bharti rally Schedule 2025
14 अगस्त को अग्निवीर ट्रेड्समेन, म्यूजिशियन और ऑफिस असिस्टेंट पदों के लिए चयन प्रक्रिया होगी। जिसमें सभी राज्यों के युवा हिस्सा ले सकेंगे। इन पदों पर सफल अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की दोबारा जांच 15 अगस्त को की जाएगी, जबकि 16 अगस्त को सभी राज्यों के विशिष्ट खिलाडियों के लिए अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद के लिए भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा एवं 17 अगस्त को सफल विशिष्ट खिलाडियों के दस्तावेजों की जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand weather: उत्तराखण्ड में 3 दिन जमकर बरसेगा मानसून भारी बारिश का अलर्ट जारी