rishikesh Tirupati Balaji special train route schedule timing: तिरुपति बालाजी समेत दक्षिण भारत के तीर्थ स्थलों का भ्रमण करवायेगा रेलवे, ऋषिकेश से रवाना होगी ट्रेन….
rishikesh Tirupati Balaji special train route schedule timing: उत्तराखंड के लोगों के लिए रेलवे प्रशासन की ओर से एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि दक्षिण भारत की धार्मिक यात्रा करने के लिए रेलवे की मदद से अब यात्रियों की यात्रा बेहद सुगम होने वाली है क्योंकि रेलवे तिरुपति बालाजी समेत दक्षिण भारत के प्रमुख तीर्थ स्थलों की यात्रा के लिए अगस्त माह में भारत गौरव पर्यटन ट्रेन संचालित करने जा रहा है जिसमे हरिद्वार और ऋषिकेश रेलवे स्टेशनों से यात्री ट्रेन मे सवार हो सकेंगे । बताते चले 29 अगस्त से 9 सितम्बर के मध्य स्पेशल भारत गौरव पर्यटन ट्रेन संचालित करेगा जो 29 अगस्त से योग नगरी ऋषिकेश से रवाना होगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: अब राशन कार्ड बनाने के लिए आय प्रमाण पत्र जरूरी बदले नियम uttarakhand ration card
बता इस ट्रेन को 11 रात्रि और 12 दिनों के लिए स्पेशल यात्रा पैकेज के साथ चलाया जाएगा जिसमे स्लीपर क्लास के लिए प्रति व्यक्ति 24350 रुपये ,थर्ड एसी के लिए 41800 रुपये और सेकेंड एसी क्लास के लिए 55750 रुपये प्रति व्यक्ति भुगतान करना होगा। यात्रा पैकेज में रेलयात्रा, नाश्ता और दोपहर व शाम का शाकाहारी भोजन एसी नॉन एसी होटल और एसी नॉन एसी बसों से तीर्थस्थल का भ्रमण शामिल है।
इन तीर्थस्थलों का भ्रमण कराएगी ट्रेन
तिरुपति बालाजी मंदिर ( तिरुपति ), रामनाथ स्वामी मंदिर ( रामेश्वरम ), मीनाक्षी मंदिर ( मदुरै ), स्थानीय दर्शन ( कन्याकुमारी ) और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग ( मरकापुर )।
यह भी पढ़ें- IBPS PO/MT भर्ती 2025: 5208 पदों पर निकली bharti अंतिम तिथि से पूर्व करें आवेदन bank job
जाने किन रेलवे स्टेशनों से ट्रेन में हो सकेंगे सवार rishikesh to tirupati balaji special train
योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, मां बेहला देवी धाम प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम, और मानिकपुर से यात्रा के लिए ट्रेन में सवार हो सकेंगे। यात्रा की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर ऑनलाइन कराई जा सकती हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: युवा ध्यान दें रानीखेत में 11 अगस्त से होगी अग्निवीर भर्ती रैली ranikhet Agniveer bharti