chamoli latest news live today चमोली में दर्दनाक हादसा: ट्यूशन जाते वक्त गधेरे में डूबे पांच बच्चे, दो की मौत
chamoli latest news live today उत्तराखंड के चमोली जिले से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। जहां गौचर क्षेत्र के पनाई गांव में उफनाए लोडिया गधेरे में में पांच मासूम बच्चे नहाते समय बहाव में बह गए। घटना उस वक्त घटी जब सभी बच्चे घर से ट्यूशन के लिए निकले थे। इस हादसे में दो बच्चों की डूबकर मौत हो गई, जबकि तीन को ग्रामीणों ने किसी तरह समय रहते बचा लिया।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand news: उत्तराखंड में सांप के डंसने से चली गई किशोर की जिंदगी
मदद करने के प्रयास में खुद फंस गए मौत के भंवर में chamoli News live today
स्थानीय लोगों के अनुसार, बच्चे ट्यूशन जाते समय रास्ते में रुककर गधेरे में नहाने लगे। इस दौरान एक बच्चा अचानक गहरे पानी में डूबने लगा। उसे बचाने के लिए अन्य चार बच्चे भी पानी में कूद गए। हालांकि तीन बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन दो बच्चे पानी के तेज भंवर में फंस गए और बाहर नहीं निकल पाए। घटना की खबर मिलते ही स्थानीय प्रशासन, पुलिस और SDRF की टीमें मौके पर पहुंचीं और सर्च अभियान शुरू किया। कुछ ही देर बाद दोनों बच्चों के शव गधेरे से बरामद कर लिए गए। बच्चों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें- बागेश्वर: जंगली मशरूम खाने से महिला की गई जिंदगी, बहू गंभीर bageshwar news live
जानिए कौन थे मासूम
मृतकों की पहचान 15 वर्षीय गौरव गोसाई, निवासी डूंगरी गांव (नारायणबगड़) और 14 वर्षीय दिव्यांशु बिष्ट, निवासी श्रीकोर्ट (गौचर) के रूप में हुई है । बताया गया है कि गौरव जहां सातवीं कक्षा का छात्र था वहीं दिव्यांशु छठी कक्षा में पढ़ता था। घटना की खबर जैसे ही गांव में फैली, मातम छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
यह भी पढ़ें- चमोली: लापता घोड़ा संचालक मनोज बिष्ट का शव हुआ बरामद – Chamoli News Live