Uttarakhand UPCL JE swapnil Joshi suspend kotdwar उत्तराखंड: विद्युत लाइन कार्य में लापरवाही पर JE स्वप्निल जोशी निलंबित, UPCL ने की कड़ी कार्रवाई
Uttarakhand UPCL JE swapnil Joshi suspend kotdwar: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है जहां उत्तराखंड पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPCL) ने कोटद्वार विद्युत वितरण खंड के अवर अभियंता (JE) स्वप्निल जोशी को गंभीर लापरवाही के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई कुम्भीचौड़ क्षेत्र (निकट कृष्णा पैलेस) में प्रस्तावित विद्युत लाइन निर्माण कार्य में उनकी उदासीनता और कर्तव्य विमुखता को देखते हुए की गई है।
यह भी पढ़ें- Pauri news live: पौड़ी करंट मामले में CM धामी ने UPCL के तीन अफसरों को किया निलंबित
375 मीटर विद्युत लाइन निर्माण में जिम्मेदारी से चूक UPCL JE swapnil Joshi suspend
UPCL के अधीक्षण अभियंता कार्यालय श्रीनगर (गढ़वाल) से जारी आदेश के अनुसार, कुम्भीचौड़ क्षेत्र में विद्युत लाइन बिछाने का कार्य स्वीकृत था। जिसमें, 33/11 केवी उपसंस्थान गिवईश्रोत, विद्युत वितरण खंड कोटद्वार में कार्यरत अवर अभियंता स्वप्निल जोशी ने क्षेत्र में से जुड़े विद्युत वितरण को सुचारु बनाए रखने के उद्देश्य से किया खुले खेतों में 10 विद्युत पोल स्थापित कर लगभग 375 मीटर विद्युत लाइन अनियमित रूप से बिछा दी।
प्रारंभिक जांच में उन्हें इसका पूर्णतः दोषी मानते हुए अधीक्षण अभियंता ने जेई स्वप्निल जोशी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि कार्य क्षेत्र में मौजूद JE स्वप्निल जोशी की कथित लापरवाही और उदासीनता के कारण न केवल कार्य बाधित हुआ, बल्कि विभागीय प्रतिष्ठा और आम उपभोक्ताओं के हित भी प्रभावित हुए।
UPCL प्रशासन ने किया कड़ा संदेश जारी
निलंबन आदेश में स्पष्ट किया गया है कि स्वप्निल जोशी को अब विद्युत वितरण खंड कोटद्वार के प्रभाव क्षेत्र से कार्यमुक्त किया जा रहा है। इसके साथ ही उनके विरुद्ध विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया भी तय होगी। जब तक जांच पूरी नहीं होती, वे विद्युत वितरण खंड पौड़ी गढ़वाल में संबद्ध रहेंगे।

यह भी पढ़ें- पहाड़ में डामरीकरण का वायरल विडियो देख CM तीरथ रावत ने की कार्रवाई, एई, जेई को किया सस्पेंड