Akash Kumar Bageshwar UGC NET exam June Result 2025: बेहद सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं आकाश, मां है आंगनबाड़ी कार्यकत्री, पिता का हो चुका है निधन, विषम परिस्थितियों से जूझते हुए हासिल किया मुकाम…
Akash Kumar Bageshwar UGC NET exam June Result 2025: उत्तराखण्ड के मेहनतकश होनहार युवा आज चहुंओर अपनी काबिलियत का डंका बजा रहे हैं। बीते दिनों घोषित हुए यूजीसी नेट परीक्षा के परिणामों में भी राज्य के कई युवाओं ने सफलता अर्जित की हैं। जिनमें मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के रहने वाले आकाश कुमार भी शामिल हैं, जिन्होंने पीएचडी हिंदी साहित्य विषय से राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा यूजीसी नेट लगातार दूसरी बार उत्तीर्ण कर ली है। एक बेहद सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले आकाश की उपलब्धि इस लिए भी खास है क्योंकि उन्होंने यह सफलता बिना किसी कोचिंग के सेल्फ स्टडी के दम पर हासिल की हैं।
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा के जितेंद्र रौतेला राष्ट्रीय अंपायर परीक्षा में हुए पास पिता दिल्ली में चलाते हैं आटो
आपको बता दें कि एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखने वाले आकाश की मां लीला देवी जहां एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री है वहीं उनके पिता संजय कुमार का पूर्व में ही निधन हो चुका है। परिवार की इन विषम परिस्थितियों के बावजूद अपनी कड़ी मेहनत और लगन के बलबूते सेल्फ स्टडी के दम पर लगातार दूसरी बार यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले आकाश ने अपनी इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय अपनी दादी स्वर्गीय प्यारी देवी और स्वर्गीय पिता समेत अपनी माता लीला आर्या, अपने भाई दक्ष, बॉबी, छोटी बहन ईशा को दिया है। आकाश की इस सफलता से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उन्हें बधाई देने वालों का भी तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- बधाई: चमोली की नेहा ने उत्तीर्ण की UGC NET परीक्षा, पिता रह चुके है सेना में नायब सूबेदार