Connect with us
retired BSF soldier vinod pandey almora murder case mathura
फोटो सोशल मीडिया Vinod Pandey murder almora

UTTARAKHAND NEWS

Almora news: अल्मोड़ा BSF जवान विनोद पांडे की मथुरा में हत्या, नौकरी छोड़ अपनाया साधु जीवन

retired BSF soldier vinod pandey almora murder case mathura: राधाकुंड में लूट के बाद सेवानिवृत्त BSF जवान की हत्या, मूल रूप से थे उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले…

retired BSF soldier vinod pandey almora murder case mathura: पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के मथुरा से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां मूल रूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले एक सेवानिवृत्त बीएस‌एफ जवान की हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान 56 वर्षीय विनोद कृष्ण दास पांडे के रूप में हुई है। बताया गया है कि मृतक विनोद पांडे राधारानी के अनन्य भक्त थे। बीते वर्ष राधाष्टमी से वह मथुरा के गोवर्धन क्षेत्र के राधाकुंड बघेल मुहल्ला कुंजेरा रोड के समीप बनी गोपी विहार कालोनी में अपने भाई के मकान में रह रहे थे। यहां रहकर वह भजन-कीर्तन व सत्संग करते थे।
यह भी पढ़ें- Chamoli News: चमोली जिले के देवाल में सेना का जवान गिरा गहरी खाई में गई जिंदगी….

अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले पूर्व बीएसएफ सैनिक 56 वर्षीय विनोद पांडेय, जिन्हें इलाके के लोग “विनोद कृष्ण दास” के नाम से जानते थे, मथुरा के गोवर्धन थाना क्षेत्र की गोपी विहार कॉलोनी में रहकर राधारानी का भजन कीर्तन करते थे। बीते बुधवार को उनका शव उनके घर के रसोई में पड़ा मिला। इस दौरान जहां उनके हाथ-पैर और मुंह बंधे हुए थे। वहीं घर में लूटपाट के स्पष्ट निशान दिखाई दिए। बताया गया है कि उनके घर की अलमारियां खुली मिलीं। राधारानी के मंदिर का श्रृंगार बिखरा हुआ था और मूर्ति के आभूषण गायब थे। इसके अलावा घर में खड़ी एक स्कूटी और एक मोटरसाइकिल भी नदारद थी।
यह भी पढ़ें- पहाड़ में गहरी खाई में समाई HRTC रोडवेज बस हिमाचल प्रदेश Himachal bus accident

भक्ति में लीन जीवन, हत्या ने झकझोर दिया इलाका vinod Krishna Das Pandey Mathura murder case almora 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक विनोद पांडेय ने बीएसएफ से समयपूर्व स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर राधारानी की भक्ति में जीवन समर्पित कर दिया था। राधारानी के अनन्य भक्त विनोद ने राधारानी की सेवा और भक्ति हेतु बीएस‌एफ की नौकरी भी छोड़ दी थी। वह पिछले 25 वर्षों से राधाकुंड में रह रहे थे और आठ महीने पूर्व अपने भाई के नवनिर्मित मकान में गोपी विहार कॉलोनी में रहने आए थे। अकेले जीवन बिताते विनोद, भजन-कीर्तन और सत्संग के माध्यम से आसपास के लोगों को आध्यात्मिक प्रेरणा देते थे।

बताया गया है कि बुधवार को जब दिनभर विनोद किसी से नहीं मिले तो पास ही रहने वाले संत विष्णु दास बाबा ने उनके घर जाकर स्थिति देखी। दरवाज़ा खुला होने के कारण वह भीतर गए तो उनके होश उड़ गए। रसोई के पास विनोद औंधे मुंह लेटे हुए थे और मुंह,हाथ-पैर बंधे हुए थे। इस भयावह दृश्य को देख उन्होंने शोर मचाया और कॉलोनी के लोगों को बुलाया।
यह भी पढ़ें- Mori Uttarkashi cloud burst today: उत्तरकाशी मोरी के नूराणू में बादल फटने से तबाही

मृतक के पिता कुछ दिन पहले गए थे अल्मोड़ा vinod pandey murder case almora 

स्थानीय लोगों के मुताबिक मृतक सरल एवं शांत स्वभाव के धनी विनोद पांडेय अपने पिता गणेशदत्त पांडेय के साथ ही यहां रहते थे, उनके पिता गणेश कुछ दिन पूर्व ही अपने पैतृक गांव अल्मोड़ा गए थे। स्थानीय लोगों के अनुसार, विनोद को सभी “गुरुजी” के नाम से जानते थे और उन्हें अत्यधिक श्रद्धा और सम्मान देते थे। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसएसपी श्लोक कुमार, एसपी देहात सुरेश चंद्र रावत, और सीओ अनिल कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फॉरेंसिक टीम से साक्ष्य जुटवाए। पुलिस को शुरुआती जांच में जबर्दस्ती घुसने के कोई निशान नहीं मिले, क्योंकि विनोद पांडेय अक्सर घर का मेन गेट खुला ही रखते थे। इससे यह आशंका और गहराई है कि आरोपी उन्हें जानते होंगे। मकान में CCTV कैमरे नहीं लगे थे, जिससे सुराग जुटाने में पुलिस को परेशानी हो रही है।

हत्या के पीछे दम घुटने की आशंका, चार टीमें जांच में जुटी

प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत हो रहा है कि विनोद पांडेय की मौत दम घुटने से हुई। हत्यारे उन्हें मारना नहीं चाहते थे ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि आसपास ना तो कोई हथियार बरामद हुआ है और ना ही मृतक विनोद के शरीर पर चोट के कोई निशान ही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा जताया है। उन्होंने कहा कि चार पुलिस टीमें इस मामले की गहराई से जांच में लगी हैं। इस नृशंस हत्या से राधाकुंड क्षेत्र के सत्संगी समुदाय में गहरा शोक और आक्रोश है। लोगों का कहना है कि जिस संत ने जीवन तपस्या और भक्ति को समर्पित किया, उसे इतनी निर्ममता से मौत दी गई, यह न केवल अमानवीय है बल्कि पूरे समाज के लिए चिंता का विषय है।
यह भी पढ़ें- Nainital news: गौला नदी में डूबने से चली गई लालकुआं के 2 किशोरों की जिंदगी

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!