Champawat Pithoragarh nainital Bageshwar school closed tomorrow holiday today heavy rain orange alert: चम्पावत, नैनीताल और बागेश्वर में सोमवार को बंद रहेंगे सभी स्कूल आंगनबाड़ी केंद्र, पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट, धारचूला और मुनस्यारी विकासखण्डों में भी रहेगी स्कूलों की छुट्टी…
Champawat Pithoragarh nainital Bageshwar school closed tomorrow holiday today heavy rain orange alert: मौसम विभाग के पूर्वानुमान को सही साबित करते हुए जहां उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में बीती रात से ही मूसलाधार बारिश हो रही है वहीं शासन प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। इसी संबंध में इस वक्त की सबसे बड़ी खबर उत्तराखण्ड के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों के बारे में सामने आ रही है।
दरअसल चम्पावत, बागेश्वर एवं नैनीताल जिला प्रशासन ने सोमवार 4 अगस्त को अपने-अपने अधीनस्थ जिलों में संचालित 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया है। जबकि पिथौरागढ़ जिले में केवल डीडीहाट, धारचूला एवं मुनस्यारी विकासखण्डों में संचालित 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।
जी हां… सोमवार 4 अगस्त को चम्पावत, बागेश्वर और नैनीताल जिले के समस्त एवं पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट, धारचूला एवं मुनस्यारीविकासखण्डों में संचालित सभी सरकारी अर्धसरकारी एवं निजी विद्यालय तथा आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। प्रशासन द्वारा यह फैसला छात्र छात्राओं की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए लिया गया है।
इस संबंध में संबंधित अधिकारियों द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि स्थानीय मौसम तथा मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश के आरेंज अलर्ट को मद्देनजर रखते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा के दृष्टिगत दिनांक 04-08-2025 (सोमवार) को चम्पावत , बागेश्वर और नैनीताल जिलों के क्षेत्रान्तर्गत समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थान) एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्र शैक्षणिक कार्यों हेतु बन्द रहेंगे।
जबकि पिथौरागढ़ जिले के जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने डीडीहाट, धारचूला एवं मुनस्यारी विकासखण्डों में संचालित शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थान) एवं समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों में 04-08-2025 (सोमवार) को एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।
आपको बता दें कि 4 अगस्त को उत्तराखंड के नैनीताल चंपावत और बागेश्वर जनपद में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया जबकि अन्य जनपदों में बारिश का येलो अलर्ट रखा गया है।। जबकि 5 अगस्त को नैनीताल, चंपावत ,उधम सिंह नगर बागेश्वर पौड़ी और देहरादून जनपदों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।